जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर से सड़क हादसे की एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसकी वजह से हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह हादसा सुबह 4- 5 बजे की है। बता दें कि यात्रियों से भरी बस अयोध्या से नागपुर जा रही थी।
बरगी थाना अंतर्गत रमनपुर घाटी के पास हुआ हादसा
यह हादसा बरगी थाना अंतर्गत रमनपुर घाटी के पास हुआ। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर इलाज के लिए उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। वही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ। फ़िलहाल पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।
इनकी हुई हादसे में मौत
इधर, पुलिस ने मृतकों की पहचान हैदराबाद निवासी मालम्मा (45), नागपुर निवासी शुभम मेश्राम (28) और अमोल खोड़े (42) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि घायलों को लखनादौन और जबलपुर शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।