होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Dhirendra Shastri Padayatra : बागेश्वर यात्रा पर खतरा, बाबा बोले, बाल बांका ना हो...

Dhirendra Shastri Padayatra : बागेश्वर यात्रा पर खतरा, बाबा बोले, बाल बांका ना हो...

धीरेन्द्र शास्त्री पदयात्रा : एमपी के छतरपुर के पवित्र धाम बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री इन दिनों सनातन के लिए पदयात्राकर रहे है। बाबा की पदयात्रा के बीच यात्रा खतरे में होने की खबर सामने आई है। बाबा का कहना है कि उनकी सुरक्षा भले ही कम कर दी जाए, लेकिन साथ चलने वालों का बाल भी बांका नहीं होना चाहिए। 

आतंक का मतलब आतंक

बाबा बागेश्वर का कहना है कि उन्हें खतरे का अहसास तब हुआ जब उनके पास प्रदेश सरकार और पुलिस का फोन आया। उन्होंने कहा है कि यूपी के संभल में जो घटना हुई है, जिन लोगों के हाथों में पत्थर थे उन्हें जेलर के हाथों में दे देना चाहिए। आतंकी का कोई नाम नहीं होता है। आतंक का मतलब आतंक, कोई जाति नहीं कोई धर्म नहीं, सबक जरूरी है। 

मदनी मस्जिद पर बोले बाबा

बाबा बागेश्वर ने मदनी को लेकर कहा कि मुगल अकबर, बाबर ने मंदिर में मस्जिद में बनाई, लेकिन अब घर वापसी हो रही है। आज मुगलों का साम्राज्य नहीं है। वक्फ बोर्ड को लेकर बाबा ने कहा कि या तो सनातन बोर्ड बने या फिर वक्फ बोर्ड खत्म हो। देश में एक संविधान, एक काननू, एक नियम चले, दस कानून नहीं। 

यात्रा में बढ़ रही भीड़

आपको बता दें कि बाबा बगेश्वर की पदयात्रा में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। पदयात्रा अब यूपी में प्रवेश कर चुकी है। बाबा की यात्रा में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से आकर लोग शामिल हो रहे है। फिल्म एक्टर संजय दत्त भी बाबा की पदयात्रा में शामिल होने पहुंचे। वही पहलवान द ग्रेट खली भी बाबा की यात्रा में शामिल हुए। 


संबंधित समाचार