रायपुर :छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जाने वाले हजारों यात्रियों को मंगलवार को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल सारनाथ एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों ने महाकुंभ में शामिल होने के लिए अपनी टिकट कन्फर्म कराई थी। जिसे परिचालन कारणों से रेलवे ने मात्र 24 घंटे पहले ही ट्रेन को अप-डाउन तीन दिनों के लिए रद्द कर दिया है। जिसके चलते रायपुर से लेकर बिहार और प्रयागराज जाने वाले हजारों यात्री फंस गए हैं। ऐसे में महाकुंभ जाने वाले यात्री सोच में पड़ हैं कि अब वह सफर कैसे करें। बतादें कि कुछ समय पहले ही बड़ी संख्या में यात्रियों ने एडवांस बुकिंग करवाई थी, ताकि आराम से सफर कर सकें लेकिन लेकिन अचानक ट्रेन रद्द हो जाने की वजह से उनकी परेशानी बढ़ गई है।
बुकिंग के लिए आरक्षण केंद्र पहुंचे यात्री :
कई यात्री रिफंड और दूसरी ट्रेन में बुकिंग के लिए आरक्षण केंद्र पहुंचे थे। वर्तमान में प्रयागराज जाने के लिए तीन अन्य ट्रेनें उपलब्ध हैं, लेकिन इन ट्रेनों में वेटिंग 50 से 100 के बीच है, जो कन्फर्म होने की संभावना को लगभग न के बराबर है। जानकारी के मुताबिक रेलवे ने 19 से 21 फरवरी तक सारनाथ एक्सप्रेस को परिचालनिक कारणों से रद्द किया है। कन्फर्म टिकट के लिए इंतजार करना होगा। जिससे महाकुंभ के लिए सारनाथ एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना कर रहे है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर समेत अन्य स्टेशनों से रोजान हजारो यात्री ट्रेन से सफर कर रहे थे, लेकिन रेलवे द्वारा अचानक ट्रेन रद्द करने से यात्रियों का कुंभ जाने में परेशानी होगी।
ट्रेन के रद्द होने से बढ़ी मुश्किल :
हालांकि रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था, लेकिन फिर भी सारनाथ एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ कम नहीं हुई थी। अब ट्रेन के रद्द होने से बिहार और प्रयागराज जाने वाले कई यात्री रायपुर में ही फंस गए हैं. वहीं महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए टिकट लौटना भी मुश्किल हो गया है। कई यात्रियों को अब एक या दो दिन तक ट्रेन के कन्फर्म टिकट के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
इतने दिन तक रहेगी रद्द :
बता दें ये ट्रेन दुर्ग से छपरा तक के सफर में प्रयागराज स्टेशन से होकर गुजरती है। जिसे परिचालन कारणों के चलते 19 से 23 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ महाकुंभ जाने के लिए टिकट करवा चुके यात्रियों का टिकट फेयर रिफंड किया जाएगा। बतादें कि यह ट्रेन ऑपरेशनल कारणों के चलते कैंसल हुई है। लेकिन ये ट्रेन 23 फरवरी के बाद फिर चलेगी या नहीं इसकी कोई जानकारी भी जानकारी रेलवे से नहीं मिली है।