होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS: भोपाल में पहली बार हुआ सफल हार्ट ट्रांसप्लांट, CM ने डॉक्टर्स को दी बधाई, अंगदान- देहदान करने वालों का होगा राजकीय सम्मान

MP NEWS: भोपाल में पहली बार हुआ सफल हार्ट ट्रांसप्लांट, CM ने डॉक्टर्स को दी बधाई, अंगदान- देहदान करने वालों का होगा राजकीय सम्मान

भोपाल : मध्यप्रदश की राजधानी भोपाल के एम्स में पहली बार सफल हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया। ऑपरेशन सक्सेसफुल होने पर सीएम मोहन मरीज से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे और उसकी स्वस्थ का जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने अंगदान और देहदान करने वालों को राजकीय सम्मान देने की घोषणा की है। यह सम्मान परिवारों को 26 जनवरी और 15 अगस्त को दिया जाएगा। साथ ही अंगदान करने वाले व्यक्ति के परिवार को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा। 

CM ने अंगदान और देहदान को बढ़ावा देने पर दिया जोर

अंगदान और देहदान को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए सीएम मोहन ने कहा कि प्रदेश में अंग प्रत्यारोपण के लिए एक नया संस्थान स्थापित किया जाएगा। CM यादव ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में भोपाल एम्स में भर्ती एक मरीज को ब्रेन डेड शख्स के अंगदान से नया जीवन मिला. उन्होंने कहा कि अंगदान को बढ़ावा देने के लिए  सरकार ये नई पहल शुरू करने जा रही है, ताकि दुर्घटना, बीमारी या अन्य वजह से जो लोग ब्रेन डेड घोषित हों या जिनके जीवन की आशा नहीं बची हो, उनके परिवारों की सहमति से किसी दूसरे व्यक्ति को जीवनदान मिल जाए। 

61 वर्षीय बलिराम कुशवाहा का हुआ था ब्रेन डेड 

बता दें कि कुछ दिनों पहले ब्रेन डेड घोषित सागर जिले के बलिराम कुशवाहा के परिवारजनों ने अंगदान का निर्णय लिया था। उनके हार्ट को “पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा” के माध्यम से जबलपुर में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर AIIMS भोपाल लाया गया और मध्यप्रदेश में पहली बार हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया।


संबंधित समाचार