अंबिकापुर। गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के आसपास अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर कार्रवाई की गई है। दरअसल संभागीय आबकारी उड़नदस्ता दल को मुखबिर की सूचना मिली थी कि गंगापुर शराब दुकान के पीछे अवैध शराब की बिक्री और मिलावट हो रही है।
सूचना पर उड़नदस्ता टीम ने चारों ओर जाल बिछाकर दो आरोपियों को अवैध शराब और मिलावट करने के समान के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्रमोद गुप्ता के चखना दुकान से 41 पव्वा अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग और रामकुमार के कब्जे से 29.79 लीटर विदेशी मदिरा जप्त की गई।रामकुमार के मकान से 45 ढक्कन भी मिले जिससे डाइल्यूशन का शक हुआ। जांच में सभी बोतलों में पानी मिलना पाया गया है, जिसे आरोपियों ने स्वीकार किया है। गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के पीछे एक मकान से बड़ी मात्रा में खाली बोतलें भी मिलीं है। दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 38(ए) और 59(क) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
रंजीत गुप्ता, संभागीय उड़नदस्ता अधिकारी