होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Rajyog/Grah Gochar 2025: ये 3 राजयोग इन 4 राशियों के लिए है बेहद खास, मान प्रतिष्ठा में होगी बढ़ोतरी, पैसों की होगी आपार बारिश

Rajyog/Grah Gochar 2025: ये 3 राजयोग इन 4 राशियों के लिए है बेहद खास, मान प्रतिष्ठा में होगी बढ़ोतरी, पैसों की होगी आपार बारिश

Shukraditya/ Budhaditya Rajyog 2025 : ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों, नक्षत्रों और कुंडली का बड़ा महत्व होता है। हर एक ग्रह एक निश्चित समय अंतराल में राशि परिवर्तन करते है, जिससे योग राजयोग बनता है। इसी क्रम में 3 बड़े ग्रहों ने मीन राशि में एक साथ 2 राजयोग का निर्माण किया है। जो की 4 राशियों के लिए बेहद खास है। इनमें शुक्रादित्य, लक्ष्मीनारायण बुधादित्य राजयोग शामिल है। तो चलिए जानते हैं कौन-कौन सी हैं भाग्यशाली राशियां। 

ज्योतिष के अनुसार , वर्तमान में आत्मा पिता के कारक सूर्य, बुद्धि, मित्रता, ज्ञान के कारक बुध और ऐश्वर्य वैभव और विलासित के कारक शुक्र मीन राशि में विराजमान है। मीन में सूर्य बुध की युति से बुधादित्य, सूर्य शुक्र की युति से शुक्रादित्य और शुक्र बुध की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण हुआ है। रंगपंचमी पर 50 साल बने इन 3 राजयोग का 4 राशियों को बेहद लाभ मिलने वाला है। आईए जानते है कौन सी है वो लकी राशियां…..
 

राजयोग का राशियों पर असर

मकर राशि: एक साथ बड़े राजयोग का बनना जातकों के लिए फलदायी साबित हो सकता है। भाग्य का साथ मिलेगा अचानक धन लाभ मिलने के योग है। नौकरीपेशा को पदोन्नति वेतनवृद्धि के साथ नए अवसर मिल सकते है। आर्थिक लाभ मिलेगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। सरकारी या प्रशासनिक क्षेत्रों में आपको कोई खास अवसर देखने को मिलेगा।कारोबारियों को व्यापार में नए अवसर मिलेंगे।

वृषभ राशि: 3 राजयोग का बनना जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है। आय में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है।संतान से जुड़ी कोई गुड न्यूज मिल सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। करियर में नए अवसर मिल सकते है। कारोबारी वर्ग कोई बड़ी व्यवसायिक डील पर साइन कर सकते हैं।अटके और रुके कामों को गति मिलेगी।नौकरीपेशा को नए अवसर मिल सकते है। इंवेस्टमेंट या प्रॉपर्टी से जुड़े फैसले आपको लाभ दिला सकते है। शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।

मिथुन राशि : जातकों के लिए 3 राजयोग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। रूके व अटके काम पूरे होंगे।  बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। नौकरीपेशा को पदोन्नति और इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकता है। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।पिता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है।आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है।आर्थिक लाभ के संकेत मिल रहे हैं।बिगड़े काम को पूरा कर सकेंगे।

तुला राशि: 3 राजयोग और सूर्य-शुक्र और बुध की युति जातकों के लिए शुभ सिद्ध हो सकता है। हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। करियर और नौकरी में तरक्की के साथ वेतन में वृद्धि हो सकती है। आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं।काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। फंसा हुआ धन मिल सकता है।आप कोई वाहन या प्रापर्टी की डील कर सकते हैं। कार्यों में सफलता प्राप्ति के योग है। आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी। निवेश संबंधित मामलों में आपको अच्छा फल मिलेगा।


संबंधित समाचार