MP Weather Update : मध्यप्रदेश में 65 दिन होगी भारी बारिश, इस दिन आएगा मानसून

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में 65 दिन होगी भारी बारिश, इस दिन आएगा मानसून

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में इस साल सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान है। प्रदेश में इस साल मानूसन के कुल चार महीने में 65 दिन से अधिक बारिश का अनुमान है। इस दौरान बेहतर बारिश के आंकड़े मिलेंगे। मानसून 1 जून के आसपास केरल के रास्ते आता है। 4 महीने की बरसात के बाद यानी सितंबर के अंत में राजस्थान के रास्ते मानसून की वापसी होती है। इस साल भी मप्र में जून के तीसरे सप्ताह में मानसून के ऑनसेट होने की उम्मीद है।

गर्मी का पारा थमा, दो दिन बाद लू

मंगलवार को प्रदेश में गर्मी का पारा एक से 2 डिग्री तक की घट-बढ़ के साथ थमा रहा। भोपाल में पारा 39.5 डिग्री पर थमा रहा। मौसम केंद्र के अनुसार अभी तीन दिन पारा बढ़ेगा। कल से कुछ जगह लू का असर हो सकता है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी तीन दिन प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ेगा। नया सिस्टम बुधवार से सक्रिय हो रहा है। इसके असर से प्रदेश में 20 से 23 अप्रैल के बीच बारिश की उम्मीद है। इससे तापमान में फिर गिरावट होगी। अभी पश्चिमी विक्षोभ सकुर्लेशन के रूप में है।

बारिश और लू का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर और छिंदवाड़ा जैसे जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा बुधवार से कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि ग्वालियर, चंबल, इंदौर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, गुना, श्योपुर और शिवपुरी में लू चलने की संभावना बन रही है। 


संबंधित समाचार