Bhopal Power CuT news : राजधानी के इन इलाकों में आज POWER रहेगा CUT, रहवासियों को इतने घंटे झेलनी पड़ेगी गर्मी की मार

Bhopal Power CuT news : राजधानी के इन इलाकों में आज POWER रहेगा CUT, रहवासियों को इतने घंटे झेलनी पड़ेगी गर्मी की मार

Bhopal power cut भोपाल : मध्य प्रदश की राजधानी भोपाल में आज 10 से ज्यादा जगहों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। जिसकी वजह से रहवासियों को थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है। बता दें कि बिजली विभाग द्वारा शहर के कई जगहों पर मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। जिसकी वजह से अलग अलग जगहों में बिजली की सप्लाई अलग अलग समय बंद रहेगी। 

आज यहां बत्ती रहेगी गुल

बता दें कि आज सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बीडीए कॉलोनी, एलआईजी,  सुबह 10 से शाम 3 बजे तक सुभाष नगर, एकतापुरी, सेमरा गेट, कैलाश नगर, दादाभाई बावड़ी, दुर्गा नगर एवं आसपास, सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक कृष्णापुरम कॉलोनी, राधापुरम कॉलोनी, आप्टेल कुंज, कृष्णा नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, हरि गंगा नगर में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

प्रोफेसर कॉलोनी, सिविल लाइन में भी बिजली की होगी कटौती 

स्काउट एंड गाइड, साइंस सेंटर, प्रोफेसर कॉलोनी, सिविल लाइन, धोबी घाट एवं आसपास के इलाके, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सुरुचि नगर, आराधना नगर, गंगा नगर, सुदामा नगर, नया बसेरा एवं आसपास, सुबह 11 से दोपहर 2.30 बजे तक सरस्वती नगर, इंद्रा कॉलोनी एवं आसपास के इलाके, सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक जैन नगर, जैन मंदिर एवं आसपास, दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक एयरपोर्ट कॉलोनी, लाऊखेड़ी, मौसम केंद्र और आसपास में सप्लाई प्रभावित रहेगी।


संबंधित समाचार