CM Mohan Yadav : विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि माधव नेशनल टाइगर पार्क में कभी 32 टाइगर हुआ करते थे, पर कांग्रेस के टाइम में सब शिकार करके खा गए। टाइगर जीरो हो गए। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि आज हमारे पास पर्याप्त टाइगर हैं, कोई दिक्कत नहीं हैं। अभी ही एक साल में दो टाइगर रिजर्व बनाए हैं। अभी माधव नेशनल पार्क और रातापानी अभयारण्य को मान्यता दी गई है।
5 साल में 2.50 लाख भर्तियां
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने जवाब में कहा कि 5 साल में 2.50 लाख भर्तियां करने जा रहे हैं। अभी एक साल के भीतर कुल 61 हजार युवाओं को नई नियुक्तियां दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी वे इसे जारी रखेंगे।
सत्ता-विपक्ष के 48 सदस्यों ने लिया भाग
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कांग्रेस एक-एक सदस्यों के आरोपों का सिलसिलेवार जवाब दिया। राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष व विपक्ष के कुल 48 सदस्यों ने भाग लिया। तीन दिन तक चली चर्चा में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के सभी सदस्यों का नाम लेकर उनके आरोपों सहित जवाब दिया। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों व कांग्रेस की आजादी के बाद के 60 साल की नाकामियों को भी सदन में रखा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चीता प्रोजेक्ट में दूसरी पीढ़ी ने जन्म लेकर अब खुले आसमान में घूमने लगे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि चीता से मिलने की इच्छा हो तो श्योपुर चले जाइए, आपको मिलवा देंगे। मुख्यमंत्री ने मप्र की वन संपदा व वन्य जीवों के प्रति सरकार की योजना पर कहा कि चीता हीं नहीं, बल्कि मप्र आज गिद्ध, सियार, भेड़िए, भालू समेत कई अन्य वन्य जीवों की संख्या के मामले में देश में नंबर वन हैं।