रिपोर्टर - संतोष कश्यप
अंबिकापुर। बांकी डैम में अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के लालमाटी ग्राम पंचायत के गंझाडाड बांकि डैम के किनारे में लाश पानी में तैरते मिली थी। मछली मारने गए लोगो ने लाश को देखा और इसकी सुचना पुलिस को दी। लाश पूरी तरह सड़ी गली हालत में है। लाश की सिनाख्त की जा रही है साथ ही पुलिस जांच में जुटी हुई है।