रायपुर। इन दिनों छत्तीसगढ़ की सियासत में उफान देखने को मिल रहा है। नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व कांग्रेस को एक और झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार रह चुके रुचिर गर्ग ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। रुचिर गर्ग भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं ऐसे में उनके इस्तीफे के बाद सियासत गरमा चुकी है। बहरहाल अभी कांग्रेस की ओर से इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया है।
बीजेपी ने भी इस पर चुटकी ली है। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने रुचिर गर्ग के कांग्रेस से इस्तीफे को लेकर कहा कि अभी जो घोटाले खुल रहे हैं वहीं कांग्रेस का अंश है। उन्होंने कहा कि जहाज डूबने को होता है तो पंछी उड़ जाते हैं।