राजा शर्मा// डोंगरगढ़ :- राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी समिति मेढ़ा में बीती रात शासकीय धान की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। धान खरीदी केंद्र के चौकीदारों एवं समिति प्रबंधक ने मिल कर धान खरीदी केंद्र में रखे धान की चोरी कर रहे आरोपियों में 1 चोर को धर दबोचा । बाकी साथ आए आरोपी जगह से भागने में कामयाब रहे। चोरो ने ही पुलिस वाहन 112 को फोन कर जगह में बुलाया।
सीसीटीवी देखने पर हुआ चोरी का खुलासा :
दरअसल पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी समिति मेढ़ा का है जहां बीती रात कुछ लोगों के द्वारा शासकीय धान की चोरी योजनाबद्ध तरीके से की जा रही थी, फेंसिंग के पास छल्ली बना कर ढक कर रखे धान की बोरियो को चोरी करने के लिए धीरे धीरे निकाल कर टुकड़ों में कई जगहों पर रखा था धान से भरी बोरियों को रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच समिति प्रबंधक ने खरीदी केंद्र में लगे सीसीटीवी के मोबाइल ऐप को चालू किया तो देखा कि कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा रात में खरीदी केंद्र के आसपास हलचल की जा रही है । जिसकी जानकारी उसने खरीदी केंद्र के चौकीदारों को मोबाइल से दी और स्वयं अपने घरवालों के साथ मौके पर पहुंचा।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मोटर सायकल, एवम् मालवाहक को किया जब्त :
अज्ञात आरोपियों को खरीदी केंद्र से धान की बोरी चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद यह खबर गांव में तेजी से फैली और पूरे गांव वाले रात को ही मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ कर खरीदी केंद्र में बैठा लिया साथ आए फरार आरोपियों ने ही पुलिस वाहन 112को डॉयल कर मौके में पुलिस को भेजा। चोरी करने आए आरोपी मोटर सायकल, एवम् मालवाहक को आक्रोशित ग्रामीणों ने जगह में ही जब्ती कर रखा ।
इसके पहले भी चार से पांच बार धान की चोरी की जा चुकी है:
प्रबंधक और समिति अध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा करते हुए एक हैरानी करने वाला खुलासा किया है। पुलिस को उनके द्वारा नहीं बल्कि चोरी करते पकड़े गए आरोपियों के द्वारा स्वयं बुलाया गया जिसके बाद मौके पर डायल 112 पहुंच गई, वही क्षेत्र वासियों की माने तो यह चोरी की कोई पहली घटना नहीं है बल्कि इस धान खरीदी केंद्र में ही इस घटना को मिलाकर अब तक चार से पांच बार धान की चोरी की जा चुकी है।आसपास के धान खरीदी केदो से भी लगातार धान की चोरी की जानकारी निकलकर सामने आई है परंतु आरोपी पहली बार पकड़े गए हैं । जिसके चलते यह मामला अब थाने तक पहुंचा है।
500 बोरा धान चोरी किए जाने की खबर :
वहीं थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि चोरी के इस मामले को दर्ज कर लिया है और समिति के जिम्मेदारों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है साथ ही मौके से बरामद एक माल वाहक और दो बाइक के बारे में भी पुलिस जांच में जुटी है । इनके बारे में भी अन्य तथ्यों को खंगाला जा रहा है। समिति प्रबंधक ने यह भी बताया कि अब तक मेंढ़ा धान खरीदी केंद्र से ही लगभग 500 बोरा धान चोरी किए जाने की बात को मीडिया के सामने रखा है और पूरी जानकारी पूरे धान के उठाओ के बाद साफ होने की बात कही है। भारी मात्रा में धान संग्रहण को लेकर बताया की धान का खरीदी केंद्रों से धान का धीमा उठाओ हैं।
चोरी का कारण क्या है धान खरीदी केंद्रों में
क्षेत्रवासी और समिति प्रबंधक इसके लिए जिम्मेदार धीमा उठाव को बताते हैं वहीं इस घटना के बाद प्रशासनिक तंत्र पर भी सवाल उठने लगा है कि क्या इतनी बड़ी मात्रा में रखे गए धान की देखरेख के लिए क्या पर्याप्त चौकीदारों की व्यवस्था की गई है। जिससे इसके पहले भी तीन से चार बार चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हुए थे चोर वही दूसरी कड़ी को देखे कि चोरों के द्वारा स्वयं पुलिस को जानकारी देकर मौके पर बुलाना भी कई सवाल खड़े करता है ।
पूरे मामले में वहां से जुड़े हुए व्यक्तियों पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है यह भी देखने वाली बात होगी। चूंकि अभी तो जप्ती वाहन का मालिक कौन हैं। क्या वाहन मालिक से गाड़ी किराए से लाए थे की वाहन मालिक भी इस चोरी में संलिप्त हैं। ऐसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं, लोगों के मन में सूत्रों की माने तो चोर और चोरी में जप्ति वाहनों को बचाने का प्रयास भी बड़े लोगों का फोन आना बताया जा रहा है। आगे देखना यह है पुलिस किस पर और क्या कार्यवाही करती हैं।