रिपोर्टर - नौशाद अहमद
सूरजपुर। मितानिनों के हड़ताल खत्म होने के बाद सभी मितानिन हड़ताल आवेदन देने के लिए CHMO ऑफिस आवक जावक शाखा में आवेदन देने पहुंची हुई थी। इसी बीच डाक लेने वाले जोयस लकड़ा से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की प्रभारी ने मितानिनों के साथ गली गलौज के साथ मारपीट करने लगा जिससे कई मितानिन के साथ एक को ज्यादा चोट लग गई और उसके हाथ से खून आने लगा आँख में भी चोट लगी जिसके बाद मितानिन भी उसको पकड़ कर मारपीट करने लगे बहुत मुश्किल से बीच बचाब करके मामले को शांत कराया गया उसके बाद सभी मितानिन मामले में कार्यवाही की मांग करने लगे.
दरअसल, यह पूरा मामला जिला अस्पताल स्थित CHMO ऑफिस का है जहां के आवक जावक प्रभारी ने मारपीट की है। जिससे एक मितानिन को गंभीर चोट आई है। वहीं बदले में महिलाओं ने भी प्रभारी को पीट दिया। वहीं मितानिन अब मामले को लेकर कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी कर रही है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया वही पूरे मामले प्रभारी सीएमओ ने कहा कि लकड़ा का ब्लड का सैंपल जांच कराया जाएगा साथ ही उस पर कार्रवाई की बात कहा उन्होंने कहा की महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक बात नहीं है ।