होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal-Kota Railway Line : मध्यप्रदेश के कई शहरों-कस्बों में दौड़ेंगी पहली बार ट्रेन

Bhopal-Kota Railway Line : मध्यप्रदेश के कई शहरों-कस्बों में दौड़ेंगी पहली बार ट्रेन

Bhopal-Kota Railway Line : भारतीय रेलवे मध्यप्रदेश के ऐसे कई शहर और कस्बे जहां रेल लाइन नहीं है। ऐसी जगाहों को बड़ी सौगात देने जा रही है। जल्द ही रेलवे एमपी और राजस्थान के कई बड़े शहरों और कस्बों को रेल लाइन से जोड़ने जा रही है। भोपाल रेलवे एक नई रेल परियोजना पर काम कर रहा है। इस परियोजना से भोपाल, मालवा क्षेत्र और राजस्थन के कई बड़े शहरों के लोगों को लाभ मिलेगा। 

दरसअल, भोपाल-ब्यावरा-रामगंजमंडी रेल लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस परियोजना की शुरूआत 9 अक्टूबर 2004 से किया गया था। अब ये अपने अंतिम चरण में है। इस नई रेल लाइन का काम पूरा होने के बाद भोपाल से कोटा की दूरी 100 किमी कम रह जाएगी। 

यहां चलेगी पहली बार ट्रेन

भोपाल रेल मंडल द्वारा डाली जा रही नई रेलवे लाइन से कई शहर और कस्बे जुड़ेंगे। यह रेल लाइन रानी कमलापति, निशातपुरा मुबारकपुर जंक्शन, श्यामपुर दोराहा, झरखेड़ा, इमलिया, बैरागढ़ खुमा, बमूनिया, कुरावर, नरसिंहगढ़, सोनकच्छ, पीपलहेल, ब्यावरा, राजगढ़, खिलचीपुर, भोजपुर से होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी। 

5 घंटे में हो भोपाल से कोटा का सफर 

वर्तमान में भोपाल से कोटा जाने के लिए करीब 8 घंटे का समय लगता है। क्योंकि भोपाल से कोटा रेलवे रूट की दूरी करीब 442 किमी है। भोपाल से कोटा जाने के लिए उज्जैन से नागदा होते हुए जाना पड़ता है, लेकिन अब इस नई रेलवे लाइन के बाद भोपाल से कोटा की दूरी करीब 100 किमी कम हो जाएगी। जिसमें करीब 5 घंटे का समय लगेगा। 


संबंधित समाचार