मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना में वन विभाग की टीम इन दिनों दबंगों के निशाने में है। हाल ही में रेत से भरे ट्रेक्टर को लेकर जहां बदमाश फरार हो गए। तो वही बीते दिन बदमाशों ने मुरैना में वन विभाग की टीम पर एक बार फिर हमला कर अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग निकले। इस वारदात को अंजाम करीब आधा सैकड़ा से अधिक बदमाशों ने दिया। जिनकी तलाश पुलिस फ़िलहाल कर रही है।
वन विभाग की टीम पर एक बार फिर बदमाशों ने किया हमला
बता दें कि मुरैना में वन विभाग की टीम पर एक बार फिर बदमाशों ने हमला कर अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग ने जब्त किया था। जिसे ट्रॉली में भरकर आए करीब आधा सैकड़ा से अधिक बदमाशों ने हथियारों की दम पर वन विभाग पर हमला कर ट्रैक्टर ट्रोली को छुड़वा कर फरार हो गए।
वन विभाग ने पुलिस पर लगांए गंभीर आरोप
इतना ही नहीं वन विभाग ने स्थानीय रामपुर कला थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी वे समय पर नहीं आये। जिसके कारण यह पूरी घटना हुई। बताते चले की 24 घंटे पहले भी रेत माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला किया था। 24 घंटे में मुरैना में खाकी पर दो बार हमला हो चुका है। बावजूद इसके मामले को लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर राजनीतिक लोगों ने चुप्पी साधी हुई हैं।