रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 11वां दिन है। बजट सत्र के 11 की शुरूआत प्रश्नोत्तर काल से हुई। जिसके बाद आज ध्यान आकर्षण के दौरान सदन में दो प्रस्ताव पेश किए गए। दूसरी ओर पक्ष और विपक्ष के बीच सत्र के दौरान तीखी बहस शुरू हुई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान का उठाव और चावल जमा करने का मुद्दा उठाया।
धान उठाव का मुद्दा :
जिसके जवाब में खाद्य मंत्री ने कहा कि खरीफ वर्ष 2024- 25 में केंद्रीय पुल 69.72 लाख मीट्रिक टन चावल जमा करने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य के बदले अब तक 9 लाख मीट्रिक टन चावल जमा किया गया। भूपेश बघेल ने अतिरिक्त धान के इस्तेमाल का प्रश्न उठाया। खाद्यमंत्री दयालदास बघेल ने अपने जवाब में कहा सरकार जल्द निर्णय लेगी। वहीं अजय चंद्राकर ने कहा पिछली सरकार जो व्यवस्था करती थी वहीं यह सरकार भी करेगी। सुशांत शुक्ला ने कहा बिलासपुर जिले में कस्टम मिलिंग में कितना धान प्रदाय किया गया। कब तक चावल जमा हो जाएगा मंत्री ने जवाब दिया। कुल 66 राईस मिलर है, जिनका चावल जमा नहीं हुआ है।
पेंशन योजना का मुद्दा :
कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने पेंशन का मुद्दा उठाया। जिसमें उन्होंने कहा कि पेंशन योजना किन किन योजनाओं के तहत प्रदान की जा रही है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा 6 योजनाओं के तहत पेंशन की राशि दी जा रही है। कुंवर सिंह ने कहा मेरे विधानसभा में 80 फीसदी जो दिव्यांग है उनको पेंशन नहीं मिल रही है। जिस पर मंत्री राजवाड़े ने कहा जो शासन द्वारा सूचीबद्ध है उन्हें योजना का लाभ मिल रहा है। विधायक ने जिनका उदाहरण दिया उनका परीक्षण कर पेंशन दिया जाएगा
आंगनबाड़ी में मूलभूत सुविधाओं का मुद्दा :
विधानसभा में अनिला भेड़िया ने आंगनबाड़ी में मूलभूत सुविधाओं का मुद्दा उठाया। और पूछा मेरे विधानसभा में कितने मिनी आंगनबाड़ी है। क्या उन्हें मुख्य सम्मिलित कर दिया गया है? कुछ आंगाबड़ी की राशि अब तक जारी नहीं हुई है, कब तक होगी। मंत्री ने कहा मेरे मंत्री बनने के बाद सभी मिनी आंगनबाड़ी को अपग्रेड कर मुख्य आंगनबाड़ी में सम्मिलित कर दिया गया है। सभी
स्वीकृत आंगनबाड़ी को पूरा करवाया जाएगा।चार्ज भुगतान का मुद्दा :
विधायक चातुरी नंद ने मंडी लेबर चार्ज भुगतान का मुद्दा उठाया है। कांग्रेस विधायक ने कहा कृषि विभाग द्वारा मंडी लेबर चार्ज का द्वारा भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है। मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा ने कहा व्यय भारत सरकार द्वारा किया जाता है। जिसमें भूपेश बघेल ने कहा राज्य ने लेबर चार्ज 34 रुपया तय किया गया है तो उन्हें 34 रुपया क्यों नहीं दे रहे अंतर की राशि क्या दिया जाएगा। मंत्री दयालदास बघेल ने कहा अंतर की राशि नहीं दिया जाएगा।
महतारी वंदन योजना का उठा मुद्दा :
विधायक विक्रम मंडावी ने सदन में महतारी वंदन योजना को लेकर पूछा कि योजना शुरू होने के बाद ऐसे कितने पात्र हितग्राही है जिन्हें एक भी किश्त नहीं मिली है। जिस पर मंत्री राजवाड़े ने कहा कि 3971 लोगों को एक भी किश्त नहीं मिली है। बैंक खाते सीडिंग नहीं होने, असक्रिय खातों की वजह से भुगतान नहीं हुआ। इस पर विपक्ष के विधायकों ने कहा तीन हज़ार से अधिक लोगों की राशि कहा जा रही है। मंत्री राजवाड़े ने कहा तकनीकी खामियों को दूर कर भुगतान किया जाएगा। उमेश पटेल ने कहा एक साल तक एक भी किश्त नहीं दी गई। क्या सभी 3971 लोगों को पिछले एक साल की किश्त एक साथ दी जाएगी। जिस पर आसंदी से रमन सिंह ने कहा पुराना पैसा नहीं मिलता है। उनके इस जवाब के बाद विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट किया।
धान नहीं लेने पर लाया स्थगन प्रस्ताव :
जानकारी के मुताबिक विपक्ष ने धान खरीदी और केंद्रीय पूल में पूरा धान नहीं लेने पर स्थगन प्रस्ताव लाया है। इस सन्दर्भ में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि धान 149 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जित किया है। लेकिन 40 लाख मीट्रिक टन धान बाजार में नीलाम करने का निर्णय ले रहे हैं। पहले धान को नीलाम करने की जरूरत नहीं पड़ी थी। पंजाब में डबल इंजन की सरकार नहीं है, बावजूद उनके सारे चावल ले रहे हैं। 8 हजार करोड़ का घाटा हो रहा है,यह उचित नहीं है,इससे राजस्व की हानि होगी। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा 40 लाख मीट्रिक टन धान खुले में बेचने का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय पूल में चावल जमा नहीं हो रहा दुर्भाग्य है इसे ग्राह कर चर्चा कराए। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अग्राह्य करने पर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया। जिसके बाद सभी विपक्षी विधायक विरोध करते हुए गर्भ गृह तक पहुंच गए, विधानसभा अध्यक्ष ने गर्भगृह में प्रवेश और प्रदर्शन पर विपक्ष के 29 विधायकों को निलंबित किया।