Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना को लेकर कई बार खबरे आई की लाड़ली योजना बंद हो जाएगी। वही विपक्ष भी लगातार योजना बंद होने का दावा करती आई है। हालांकि सीएम मोहन कई बार मंचों से ऐलान कर चुके है कि सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होगी। हाल ही में प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने भी लाड़ली योजना बंद होने की अफवाह पर विराम लगा चुके है।
क्या बंद होगी लाड़ली योजना
दरसअल, मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले राज्यपाल पटेल ने साफ कर दिया है कि सरकार की कोई भी जनकल्याणकारी योजना बंद नहीं होगी। सभी योजनाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी। राज्यपाल के इस ऐलान के बाद महिलाओं ने राहत की सांस ली है। योजना को लेकर साफ हो गया है कि प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को लाड़ली योजना का लाभ मिलता रहेगा।
क्या बोले राज्यपाल
बजट सत्र शुरू होने से पहले राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा था कि सरकार किसी भी जनकल्याणकारी योजना को बंद नहीं करेगी। सभी योजनाएं जारी रहेंगी। सरकार की योजनाओं में लाड़ली बहना योजना भी शामिल है। बता दें कि प्रदेश सरकार की लाड़ली योजना बीजेपी के गेमचेंजर योजना साबित हुई है। इस योजना के तहत प्रदेश की करोड़ा महिलाओं को 1250 रूपये हर महीने दिए जाते है।
कांग्रेस ने किया था दावा
दरसअल, बजट सत्र से शुरू होने से पहले पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश की भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए थे। सज्जन सिंह ने कहा था कि प्रदेश सरकार ने कई योजनाओं का ऐलान किया था। जिनमें "लाड़ली बहना", "किसान सम्मान निधि" समेत कई योजनाएं शाामिल है। लेकिन इन योजनाओं को अब सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से बंद कराने की तैयारी की जा रही है।