होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ड्राइवर को चढ़ा रील्स का ऐसा खुमार की हलक में अटकी कई पैसेंजर्स की जान 

ड्राइवर को चढ़ा रील्स का ऐसा खुमार की हलक में अटकी कई पैसेंजर्स की जान 

Haryana Bus Driver Controversy: हरियाणा में बस ड्राइवर को रील्स देखने का ऐसा भूत सवार हुआ कि बस चलाते समय चालक रील्स देखते देखते बस में सवार यात्रियों  की जान की भी परवाह नहीं रहा। चालक ने ईयरबड्स भी लगाए हुए थे। इस दौरान बस देहरादून से होते हुए चंडीगढ़ आ रही थी। बस में बैठे एक यात्री ने चालक की रील्स देखते हुए वीडियो भी बना लिया। ड्राइवर ने लापरवाही करते हुए बीच-बीच में स्टीयरिंग छोड़कर दोनों हाथों से फोन को भी पकड़ रहा था। चालक की इस हरकत से बस में बैठे यात्री घबरा रहे थे। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला बढ़ने के बाद परिवहन मंत्री अनिल विज ने भी इस मामले में सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया है।

कान में लगा लिया ईयरबड्स

जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर 2:30 बजे के आसपास देहरादून से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। रास्ते में बस चालक ने करीब 20 किलोमीटर के बाद ड्राइवर ने अपने कान में ईयरबड्स लगा लिए और अपने मोबाइल मे कुछ देखने लगा। बस में मौजूद नारायणगढ़ के रहने वाले एक यात्री का कहना है कि सभी सवारियों को लगा कि चालक फोन में कुछ जरूरी काम कर रहा है। लेकिन उसकी ये हरकत काफी समय तक जारी रही जिसके बाद यात्री चालक की लापरवाही से डरने लगे। यात्रियों ने इसकी शिकायत कंडक्टर से भी की। लेकिन कंडक्टर ने यह कहकर टाल दिया कि चालक जरूरी बात कर रहा है, अभी फोन रख देगा।

वीडियो बनाने पर गुस्साए ड्राइवर 

यात्रियों के विरोध करने के बाद भी चालक फोन पर रील्स देखता रहा। जिसके बाद एक यात्री ने उसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी। चालक को इस बारे में पता लगने पर उसने यात्रियों के साथ  बदतमीजी करना शुरू कर दिया। गुस्से में आकर चालक ने सवारियों को दूसरी जगह उतार दिया। यात्रियों का यह भी कहना है कि चालक और कंडक्टर ने बस को सहारनपुर के पास सरसावा के पास ढाबे पर रोक दिया था। जिसकी वजह से यात्रियों को 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा था।

परिवहन मंत्री विज ने दिए कार्रवाई के निर्देश 

ऐसा कहा जा रहा है कि इस मामले को लेकर अनिल विज का कहना है कि, वह इस मामले के बारे में पता कर रहे हैं। ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि परिवहन मंत्री अनिल विज ने पहले भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दे चुके हैं कि कोई बस ढाबों पर नहीं रुकेगी। विज ने यह भी कहा था कि अगर कोई बस ढाबे पर रुकने को लेकर शिकायत मिलती है तो बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 


संबंधित समाचार