Petrol-Diesel Price Hike : बढ़ती महंगाई की मार में आम आदमी को एक और मार पड़ी है। आज रात के 12 बजने के बाद एक और महंगाई का झटका लगने वाला है। केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। ताजा जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2-2 रुपए की बढ़ोतरी की है। नई दरें आज रात 12 बजे यानी 8 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। हालांकि यह बढ़ोतरी पेट्रोलियम कंपनी ही वहन करेंगी। ग्राहकों पर इसका कोई असर नहीं होगा।
पेट्रोल और डीजल की कीमतो में अचानक की गई वृद्धि का यह फैसला वैश्विक तेल कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और ट्रंप सरकार द्वारा जारी टैरिफ के एलान को लेकर किया जाना माना जा रहा है। सरकार ने अब पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 13 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया है।
महंगा हुआ घरेलू LPG सिलेंडर
पेट्रोल-डीजल की मार के अलावा डबल महंगाई की मार पड़ी है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि घरेलू एपलीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसकी नई कीमतें आज रात से लागू हों जाएंगी।