होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ब्लास्ट में मृत ड्राइवर के शव का दुबारा हुआ दाह संस्कार: अंबेली नाला में मिला था मृतक के शरीर का अवशेष 

ब्लास्ट में मृत ड्राइवर के शव का दुबारा हुआ दाह संस्कार: अंबेली नाला में मिला था मृतक के शरीर का अवशेष 

पंकज सिंह भदौरिया //दंतेवाड़ा: कुटरू अंबेली में नक्सलियों के आईईडी बम ब्लास्ट में 8 जवान और 1 सिविलियन ड्राइवर शहीद हो गया था। मृतक वाहन चालक तुलेश्वर राणा का शव का एक अवशेष पास की ही नदी में सर्चिंग करते हुये जवानो को मिला।जिस अवशेष को दंतेवाड़ा पुलिस ने मृतक तुलेश्वर राणा के परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद परिजनों ने गीदम श्मशान गृह में दुबारा अंतिम संस्कार किया। 

7 जनवरी को 8 जवान हुए थे शहीद: 

7 जनवरी को हुए नक्सलियों के ब्लास्ट में जवानों की पूरी स्कार्पियो उड़ गई थी। जिसमें 8 जवानों के साथ बस्तर जिले के केशलूर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आरापुर गांव का एक सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा की इस ब्लास्ट में मौत हो गयी थी। 7 जनवरी को सभी शहीद जवानो और सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा को सलामी दी गयी। जिसके बाद बंद ताबूत में मृतक तुलेश्वर राणा के शव का अंतिम संस्कार उसके गृहग्राम में सम्मान से सलामी के साथ हुआ। 

ब्लास्ट वाली जगह पर की जा रही लगातार सर्चिंग :

लेकिन इधर ब्लास्ट वाली जगह पर लगातार सर्चिंग की जा रही थी। तभी डीआरजी जवानों को मृत ड्राइवर तुलेश्वर राणा के शरीर का एक और अवशेष अंबेली नाला में दिखा। जिसकी फॉरेंसिक कार्यवाही पूरी करने के बाद परिजनों को सौप दिया गया। इधर मृतक तुलेश्वर राणा के परिजन में बड़ा भाई लखीराम राणा, बड़े पिताजी का बड़ा बेटा वरुण कुमार राणा और मामा पहुँचे थे। जिन्होंने पुलिस के बीच में शव के शेष अवशेष का दुबारा गीदम श्मशान गृह में दुबारा दाह संस्कार किया।
 


संबंधित समाचार