होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

किन्नर काजल murder case के आरोपियों का हुआ खुलासा, SP ने 13 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

किन्नर काजल murder case के आरोपियों का हुआ खुलासा, SP ने 13 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

बलौदाबाजार : प्रदेश के रायपुर के काजल किन्नर की हत्या कर उसके लाश को बलौदाबाजार जिला स्थित पत्थर खदान में फेंका गया था. इस घटना के बाद 48 घंटे के भीतर ही बलौदाबाजार पुलिस ने मामले का खुलासा किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने इस केस से जुड़े पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को  कल यानी शनिवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.  

धारदार हथियार से किया वार:

बतादें कि ये पूरा मामला 18 नवंबर की रात का है. जब किन्नर काजल की लाश सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढाबाडीह के पास बंद पड़े पत्थर खदान में मिली थी. इस दौरान उसके शव के पास से पुलिस ने जांच के दौरान 500-500 रुपये के तीन गड्डी में 1,50,000 कैश बरामद किया था. जानकारी के मुताबिक उसके शरीर के अन्य भागों में धारदार हथियार से वार किया उसकी हत्या कर दी किया है. इस घटण के प्रकरण में सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 103,238 और 865/2024 के तहत बीएनएस पंजीबद्ध किया है. इसके बाद पुलिस ने 05 आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था. 

इन अधिकारीयों को किया सम्मानित :

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने निरीक्षक प्रणाली वैद्य प्रभारी साइबर सेल सहित 13 अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया है, जिसमें सहायक उप निरीक्षक संजीव सिंह राजपूत साइबर सेल, उप निरीक्षक राजकुमार डहरिया थाना सिटी कोतवाली, सहायक उप निरीक्षक जमील खान थाना सिटी कोतवाली,  सहायक उप निरीक्षक संजीव सिंह राजपूत साइबर सेल, सहायक उप निरीक्षक उत्तर कुमार साहू थाना सिटी कोतवाली, सहायक उप निरीक्षक जमील खान थाना सिटी कोतवाली साथ ही सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पाटिल चौकी प्रभारी करहीबाजार, प्रधान आरक्षक टीकेमणी कुमार साइबर सेल, सहायक उप निरीक्षक उत्तर कुमार साहू थाना सिटी कोतवाली, प्रधान आरक्षक टीकेमणी कुमार साइबर सेल, सहायक उप निरीक्षक उत्तर कुमार साहू थाना सिटी कोतवाली, प्रधान आरक्षक उत्तम चतुर्वेदी थाना सिटी कोतवाली, आरक्षक मिलन कुमार साहू साइबर सेल, और प्रधान आरक्षक उत्तम चतुर्वेदी थाना सिटी कोतवाली,  प्रधान आरक्षक उत्तम चतुर्वेदी थाना सिटी कोतवाली, आरक्षक गौरी शंकर कश्यप साइबर सेल, आरक्षक रामनाथ पैकरा साइबर सेल, आरक्षक रामनाथ पैकरा साइबर सेल, आरक्षक रवि तिवारी थाना सिटी कोतवाली और आरक्षक रवि तिवारी थाना सिटी कोतवाली कई अन्य अधिकारी के नाम इसमें शामिल हैं. 
 


 

 


संबंधित समाचार