Ladli Behna Yojana 23rd Installment : लाड़ली बहनों को कब मिलेगी 23वीं किस्त, इतनी देर क्यों?

Ladli Behna Yojana 23rd Installment : लाड़ली बहनों को कब मिलेगी 23वीं किस्त, इतनी देर क्यों?

Ladli Behna Yojana 23rd Installment :  मध्यप्रदेश सरकार की सबसे बड़ी योजना और देश में सबसे पहले शुरू हुई लाड़ली बहना योजना की 23वीं​ किस्त कब आएगी इसको लेकर प्रदेश करोड़ों बहने इंतजार कर रही है। इससे पहले महीने की 10 तारीख तक योजना की किस्त बहनों के खातों में आ जाती थी, लेकिन इस बार 10 तारीख निकल गई, लेकिन बहनों को योजना का पैसा नहीं मिला। हालांकि सरकार की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि बहनों को योजना की 23वीं किस्त कब मिलेगी?

10 तारीख को आनी थी किस्त

दरसअल, लाड़ली बहना योजना की जब शुरूआत हुई थी तब योजना की राशि हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खातों में आंतरित की जाती थी। शिवराज सरकार में इस योजना को शुरू किया गया था, तब महीने की 10 तारीख को योजना की राशि बहनों के खातों में आ जाती थी। इसके बाद प्रदेश की कमान मोहन यादव के पास आई तब भी योजना की राशि 10 तरीख को आंतरित कर दी जाती थी, लेकिन इस बार अप्रैल माह की आने वाली 23वीं किस्त अबतक जारी नहीं की गई है। जबकि 10 तारीख निकल चुकी है। 

क्या 16 को जारी होगी राशि?

हालांकि ​योजना की किस्त कब आएगी, इसको लेकर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है। 23वीं किस्त को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। मोहन सरकार 23वीं किस्त 16 अप्रैल को जारी करेगी। माना जा रहा है कि सीएम मोहन यादव का 16 अप्रैल को मंडला जिले के तिकरवारा गांव में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी दिन सीएम मोहन योजना की राशि जारी कर सकते है। इस कार्यक्रम में 1100 बेटियों का विवाह होना है। इसके अलावा सीएम मोहन कई विकास कार्यो का भूमिपूजन भी करेंगे। 

23वीं किस्त, इतनी देर क्यों?

सूत्रों की माने तो योजना की 23वीं किस्त जारी करने में देरी की वजह वित्त वर्ष की क्लोजिंग बताई जा रही है, लेकिन प्रदेश की बहनों को योजना की राशि 16 अप्रैल को मिलने की संभावना है। इस दिन मोहन सरकार बहनों के खातों में 1250 रूपये की राशि आंतरित करेंगे, लेकिन योजना की राशि बढ़कर मिलेगी। यह अभी साफ नहीं है। 


संबंधित समाचार