जशपुर। जिले में कंपाने वाली जशपुरिहा ठंड पड़ रही है। लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। पहाड़ी इलाकों में 2 - 4 सेल्सियस न्यूनतम पारा गिर चुका है। जिले के पहाड़ी इलाके शीतलहर की चपेट में हैं। मंगलवार की रात का न्यूनतम तापमान 4 -6 डिग्री तक गिर चुका है। वहीं हवाओं की वजह से सुबह से भी हाड़ कंपाने वाली ठंड का एहसास हो रहा है।
बढ़ सकती है ठण्ड
पंडरापाठ और सन्ना जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास जा चुका है। जशपुर में इन दिनों ठंड पूरे सबाब पर है. आलम ये है कि जशपुरिया ठंड से लोगो की हड्डियां कांप गई है। ठंड और शीत लहर के कारण लोग रात तो रात दिन मे भी गर्म कपड़ो मे लिपटे नजर नजर आ रहे है। सुबह और शाम दोनो वक्त लोग अलाव के सामने ठंड से बचते नज़र आ सकते है। मौसम विभाग द्वारा इस सप्ताह पारा और भी लुढकने की आशंका जताई जा रही है।