सीधी : मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों की धरपकड़ कार्रवाई लोकयुक्त द्वारा जारी है। आए दिन लोकायुक्त की टीम प्रदेश के विभिन जिलों में छापे मार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में लोकायुक्त की टीम ने सीधी के नायब तहसीलदार बाल्मीकि साकेत के दफ्तर में छापेमार कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जमीन नामांतरण के एवज में मांगे 50 हजार रुपए घूस
दरअसल, तहसीलदार बाल्मीकि साकेत ने फरयादी प्रवेश शुक्ला से जमीन नामांतरण के एवज 50 हजार रुपए घूस की मांग की थी। इसकी शिकायत प्रवेश शुक्ला ने लोकायुक्त से की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद आज रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त डीएसपी परमेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की हुई। लोकायुक्त आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियमों के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।