रायपुर। नए साल के पहले दिन ही बीजेपी दफ्तर के बाहर नौकरी से निकाले जाने के विरोध पर सहायक शिक्षकों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया है। B.ED सहायक शिक्षक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे थे जिनसे प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने चर्चा भी की है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में धरने पर बैठे है शिक्षकों से प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने चर्चा की है उन्होंने कहा कि सरकार कमेटी बनाकर मांगो पर विचार करेगी। इसके बाद अब पुलिस द्वारा सहायक शिक्षकों को धरने से हटाने की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। पुलिस द्वारा बलपूर्वक शिक्षकों को हटाया जा रहा है दूसरी तरफ प्रदर्शनरत शिक्षकों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। धक्कामुक्की की स्थिति निर्मित हो चुकी है।
आपको बता दें कि शिक्षक पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है। नौकरी से निकालने वाले आदेश को रद्द करने और समायोजन की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं