
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार 8 अप्रैल से 31 मई तक चलने वाला सुशासन तिहार शुरू हुआ है। प्रथम चरण में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नगर निगम के दस जोन स्थित 70 वार्डों के नागरिकों से आवेदन लिया गया। पहले ही दिन 10 जोन से 1779 अर्जी मांग और शिकायत के साथ लोगों ने लगायी।
आउटर के इलाके में मुनादी नहीं होने से आवेदन कम :
इनमें मांग संबंधी 1373 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि शिकायतों के संबंध में 409 आवेदन करने लोगों ने तत्परता दिखायी। आउटर के इलाकों में सुशासन तिहार की मुनादी नहीं होने से शहरी क्षेत्र की तुलना में कम आवेदन प्राप्त हुए।
तीन गांव के लिए एक जगह लगा शिविर :
नगर निगम जोन क्षेत्र स्थित लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में शामिल तीन गांव लभांडी, फुंडहर और जोरा के नागरिकों के लिए सिर्फ लभांडी में ही शिविर लगाया गया। इसकी वजह से कई आवेदक आयोजन स्थल पर नहीं पहुंच पाए। वार्ड पार्षद रेणु-जयंत साहू ने निगम आयुक्त विश्वदीप से मांग की है, तीनों गांवों में एक-एक दिन शिविर लगाने की व्यवस्था की जाए, ताकि लोग अपनी समस्या और शिकायत खुलकर समाधान पेटी में डाल सकें।
जोन 9 में सबके कम आवेदन :
उन्होंने नगर निगम की लचर व्यवस्था पर नाराजगी जताई। विदित हो कि प्रथम चरण के पहले ही दिन प्राप्त आवेदनों में से नगर निगम जोन 9 शहर का ऐसा जोन रहा, जहां के 7 वाजे से केवल 63 आवेदन प्राप्त हुए जबकि सबसे ज्यादा आवेदन फाफाडीह स्थित नगर निगम जोन 2 में प्राप्त हुये। आवेदनों की संख्या यहां 397 रही।
एमआईसी सहित सदस्यों ने किया व्यवस्था अवलोकन :
शहर के विभिन्न स्थलों पर जाकर महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, एमआईसी सदस्यों तथा पार्षदों ने आवेदन लेने की प्रशासनिक व्यवस्था का अवलोकन किया। 11 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे आम जनता से समस्या और शिकायतो के संबंध में आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था जारी रहेगी। सुशासन तिहार 2025 के पहले दिन जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, निगम आयुक्त विश्वदीप ने विभिन्न वार्डों पहुंचकर आम जनता से आवेदन लेने की कार्यवाही का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। कलेक्टर ने आम जनता से उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की। महापौर मीनल चौबे ने गांधी सदन के भूतल पर लगाये गये सुशासन तिहार के स्थल की व्यवस्था की जानकारी स्थल पर ली है।