होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MEHER NEWS: MP में छात्रों के भविष्य के साथ खिड़वाल, पढ़ाई की जगह स्कूलों में करवाई जा रही मजदूरी, VIDEO वायरल

MEHER NEWS: MP में छात्रों के भविष्य के साथ खिड़वाल, पढ़ाई की जगह स्कूलों में करवाई जा रही मजदूरी, VIDEO वायरल

मैहर :मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य के साथ साथ शिक्षा का भी स्तर गिरता जा रहा है। जिसकी ताजा तस्वीर मैहर जिले से सामने आई है। जहां स्कूलों में बच्चों से पढाई की जगह पानी की टंकी ढहाई जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हो। यह वीडियो और किसी ने नहीं बल्कि छात्रों के परिजनों द्वारा जारी किया गया है। 

मैहर जिले में गिर रहा शिक्षा का स्तर 

यह वायरल वीडियो मैहर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय पलौहा से सामने आया है। जहां नौनिहालों को पढ़ाने के बजाय उनसे पानी ढोने का काम करवाया जा रहा है। बता दें कि स्कूलों में छात्रों से काम करवाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है। बावजूद इसके प्रशासन मामलों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। 

MP में सरकारी स्कूलों की हालत खराब 

गरीब लोग दिन-रात मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों को स्कूल इसलिए भेजते हैं, ताकि वे पढ़ लिखकर सुखी जीवन बिता सकें और उनका नाम रोशन कर सके। लेकिन, उन्हें जब यह पता चले कि स्कूल में भी उनका मासूम बेटा मजदूरी कर रहा है तो उन पर क्या गुजरेगी। अब देखना होगा की प्रशासनिक आधिकारिक इस पूरे मामले में क्या करवाई करते है। लगातार सामने आ रहे इस तरह के वीडियो शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े कर रहे है। 


संबंधित समाचार