Guna Hanuman Jayanti : मध्यप्रदेश में हनुमान जयंती जुलूस पर पथराव, हालात तनावपूर्ण

Guna Hanuman Jayanti : मध्यप्रदेश में हनुमान जयंती जुलूस पर पथराव, हालात तनावपूर्ण

Guna Hanuman Jayanti : मध्यप्रदेश के गुना जिले में हनुमान जयंती के जुलूस पर शनिवार शाम को पथराव हो गया। जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। घटना के विरोध में लोगों ने चक्काजाम कर दिया।प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस और राजस्व अमले की उपस्थिति में स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया गया।

जुलूस पर फेंके पत्थर

जानकारी के अनुसार जुलूस शाह के कोल्हू पुरा से निकलकर रपटा, हाट रोड तरफ आ रहा था। शाम करीब 7:30 बजे जुलूस कर्नलगंज स्थित मस्जिद के सामने पहुंचा। यहां जुलूस को आगे बढ़ाने को लेकर एक पार्षद की किसी से कहासुनी हो गई। इसी दौरान जुलूस पर कहीं से पत्थर फेंका गया। जुलूस के साथ वाले युवा यहां से हनुमान चौराहे पहुंचे और चक्काजाम शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी को लेकर केस दर्ज करने की मांग की। 

मौके पर पहुंचा प्रशासन

वही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने उन्हें कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने को कहा। इसके बाद युवा कोतवाली के लिए रवाना हो गए। कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल और एसपी संजीव कुमार सिन्हा हनुमान चौराह पर पहुंचे। यहां से वे कर्नलगंज इलाके में जायजा लेने पहुंच गए। 

स्थिति अभी नियंत्रण में - SP

एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि स्थिति अभी नियंत्रण में है। पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बताया जा रहा है कि इस जुलूस को परमिशन नहीं थी। बिना अनुमति के जुलूस निकाला था। इस मामले पर प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर कहा कि अभी कर्नलगंज मस्जिद के पास हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव की जानकारी मिली। जिससे कुछ समय के लिए मामूली शांति व्यवस्था प्रभावित हुई थी। जनता से आग्रह है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।


संबंधित समाचार