होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Chhindwara Politics : नाथ का विधायक बोला, उंगली उठी तो बिछ जाएगी लाशें...

Chhindwara Politics : नाथ का विधायक बोला, उंगली उठी तो बिछ जाएगी लाशें...

Chhindwara Politics : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई है। जिले की सियायत पहले धुलाई तक सीमित थी, लेकिन अब मामला लाशे बिछा देने तक पहुंच गई है। कमलनाथ के कांग्रेस विधायक ने आपा खोते हुए बड़ा बयान दे डाला है। विधायक के इस बयान को आग में घी डालने के तौर पर देखा जा रहा है। 

छिंदवाड़ा में लाशें बिछ जाएंगी...

दरसअल, छिंदवाड़ा में कमलनाथ और सांसद बंटी साहू के बयान को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। सांसद बंटी साहू के बयान के बाद जिला कांग्रेस ने बीते सोमवार को प्रदर्शन किया था। इस दौरान कांग्रेस के एक विधायक ने बंटी साहू पर बड़ा हमला बोलकर जिले की सियासत को और गर्म कर दिया। विधायक ने एसपी कलेक्टर से कहा की सुन लो... अगर कमलनाथ जी पर एक भी उंगली उठी तो छिंदवाड़ा में लाशे बिछ जाएंगी। 

बंटी साहू रेत खाऊं

छिंदवाड़ा में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान सौंसर से कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने सांसद बंटी साहू पर बड़ा हमला बोला। विधायक चौरे ने सांसद साहू को रेत खाऊं करार दिया। इतना ही नहीं विधायक ने एसपी कलेक्टर को ललकारते हुए कहा की अगर कमलनाथ जी पर उंगली उठी तो छिंदवाड़ा में लाखों लाशे बिछ जाएंगी। विधायक चौरे से सांसद साहू पर रेत चोरी का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा की बीजेपी की सरकार में जिले में अवैध धंधे चल रहे है। जुआ, सट्टा, शराब ,अवैध खनन हो रहा है। उन्होंने कहा की सौंसर में नाना भाऊ तो छिंदवाड़ा में बंटी साहू रेत खाऊं हैं।

क्यों उठा सियासी बवाल?

आपको बता दें कि बीते दिनों पहले कमलनाथ जिले की हर्रर्द में एक सभा में पहुंचे थे। सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने अपने संबोधन के दौरान पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ ले लिया। नाथ ने कहा की मैं पुलिसवालों से कहना चाहता हूं कि वे अपनी वर्दी की इज्जत करें। नाथ यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा की टीआई कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? हम भी देखेंगे हमारा भी समय आएगा। कमलनाथ का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। 

नाथ की छुलाई...

कमलनाथ के इस बयान के बाद बीजेपी कहां रूकने वाली थी। क्षेत्रिय सांसद विवेक बंटी साहू ने नाथ को आड़े हाथ ले लिया। बंटी साहू ने कहा कि कमलनाथ बीजेपी में आने पूरी कोशिश कर रहे है, क्योंकि कांग्रेस में उनकी कोई नहीं सुन रहा। जिले में जितने भी अवैध गति​विधियां है उनपर भाजपा ने लगाम लगाई है। इसलिए पुलिस पर दबाव बनाने के लिए वे ऐसे बयान दे रहे है। कमलनाथ को पहले छिंदवाड़ा की जनता ने धोया है अब अगर पुलिस भी उनकी धुलाई करने लग जाए तो क्या होगा?


संबंधित समाचार