होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

State Eligibility Test : एमपी सेट में 31 विषयों की पात्रता के लिए परीक्षा आयोजित

State Eligibility Test : एमपी सेट में 31 विषयों की पात्रता के लिए परीक्षा आयोजित

भोपाल। रविवार को प्रदेशभर में राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) का आयोजन किया गया। इसके लिए भोपाल सहित 12 शहरों में कुल 323 परीक्षा केंद्र बनाए गए। सभी परीक्षा केंद्र स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में रहे। परीक्षा एक सत्र में दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित की गई। इस दौरान देर से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा से पांच मिनट पहले तक केंद्र में एंट्री मिल गई।

नियम के अनुसार भी यह समय एंट्री के लिए सही बताया गया। हालांकि, ऐसे दो- चार ही परीक्षार्थी रहे, जो 11 बजकर 40 मिनट के बाद पहुंचे। शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से ही परीक्षार्थियों की भीड़ बढऩा शुरू हो गई थी, जिससे 11.40 बजे तक लगभग सभी परीक्षार्थी केंद्रों पर एंट्री ले चुके थे। परीक्षा में एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पेपर हल किया।

31 विषयों के लिए हुआ इम्तेहान

शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर लाइब्रेरी साइंस, म्यूजिक, गणित, कम्प्यूटर साइंस, रक्षा व रणनीतिक अध्ययन, अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, भूगोल, रसायन सहित 31 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई। आनंद नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने केंद्र पर अधिकांश अभ्यथिर्यों ने लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस की परीक्षा दी।   

150 अंकों का रहा पेपर

सेट ऑफलाइन पद्धति से आयोजित की गई, जो ओएमआर शीट पर आधारित रही। परीक्षा एक ही सत्र में दोपहर 12 से 3 बजे तक कराई गई। इस दौरान पहले पेपर में सामान्य ज्ञान पर आधारित 50 अंक के 50 सवाल रहे, जबकि दूसरे पेपर में विषय से संबंधित 100 प्रश्न पूछे गए। अभ्यर्थियों ने तीन घंटे में कुल 150 प्रश्न हल किए। यह सभी आब्जेक्टिव प्रश्न रहे।


संबंधित समाचार