JABALPUR NEWS: नहर में गिरी तेज रफ्तार स्कार्पियो, डूबने से एक की मौत, 4 सुरक्षित, छतरपुर सड़क हादसे में एक की मौत

JABALPUR NEWS: नहर में गिरी तेज रफ्तार स्कार्पियो, डूबने से एक की मौत, 4 सुरक्षित, छतरपुर सड़क हादसे में एक की मौत

जबलपुर :  मध्यप्रदेश के जबलपुर और छतरपुर में रफ़्तार का कहर देखने को मिला। जहां अलग अलग जगहे हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज जारी है। इधर, हादसे की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है। 

गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिरी

पहली घटना जबलपुर की है। जहां पेट दर्द का इलाज कराने जा रहे कुछ लोगों की गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जिसकी वजह से एक्सीडेंट में एक की मौत हो गई। जबकि कार में सवार 4 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली। यह हादसा जबलपुर के थाना पनागर के ग्राम गोखला नहर के पास की है। इधर, एक्सीडेंट की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

सुबह 4 बजे हुआ एक्सीडेंट 

दूसरी घटना छतरपुर के गुलगंज की है। जहां भीषण सड़क हादसे का शिकार होने के चलते संतोष पटेल नामक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग गाड़ी में सवार होकर छतरपुर से जबलपुर इलाज करने के लिए जा रहे थे । इस दौरान बीच रास्ते में अचानक से गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई। जिसकी वजह से एक्सीडेंट में संतोष पटेल ड्राइवर चालक की मौत हो गई। तो वहीं गाड़ी में सवार आकाश,रवीना,रानी गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट की खबर सुबह 4 बजे की है। 


संबंधित समाचार