Diljit Dosanjh Meets PM Modi: साल 2024 में देश के कोने-कोने में अपने सुपरहिट म्यूजिकल कॉन्सर्ट से लाखों फैंस का दिल जीतने वाले पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ फिर से सुर्खियों में आये। नया साल 2025 शुरू होते ही दिलजीत ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए वीडियो में वह पीएम मोदी संग बातचीत करते और उनके सामने गाना गुनगुनाते दिखे।
एक खास तस्वीर वाला फ्रेम भेंट किया
A fantastic start to 2025
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) January 1, 2025
A very memorable meeting with PM @narendramodi Ji.
We talked about a lot of things including music of course! pic.twitter.com/TKThDWnE0P
इस खास मुलाकात की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही हैं। दिलजीत ने बुधवार को इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल पर पीएम मोदी से मुलाकात की फोटोज शेयर कीं जिसमें उन्हें गुलदस्ता देते, बातचीत करते और उन्हें उपहार में एक अपने दिलु-मिनाटी टूर की एक खास तस्वीर वाला फ्रेम भेंट करते दिख रहे हैं।
ਦਿਲਜੀਤ ਦੋਸਾਂਝ ਨਾਲ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਗੱਲਬਾਤ!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2025
ਉਹ ਸੱਚਮੁੱਚ ਬਹੁਪੱਖੀ ਪ੍ਰਤਿਭਾ ਦੇ ਧਨੀ ਹਨ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਤਿਭਾ ਅਤੇ ਪਰੰਪਰਾ ਦਾ ਸੁਮੇਲ ਹੈ। ਅਸੀਂ ਸੰਗੀਤ, ਸੱਭਿਆਚਾਰ ਅਤੇ ਹੋਰ ਬਹੁਤ ਕੁਝ ਨਾਲ ਜੁੜੇ...@diljitdosanjh https://t.co/X768l08CY1
पीएम मोदी ने दिलजीत की तारीफ में क्या कहे
दिलजीत दोसांझ ने एक रील वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह बड़ा सा गुलदस्ता लेकर नई दिल्ली स्थित पीएमओ ऑफिस में एंट्री लेते दिख रहे हैं। पीएम मोदी को देखते ही पहले दिलजीत ने झुककर सलामी दी, उसके बाद में सम्मान के साथ उन्हें बुके देकर उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं। वीडियो में सिंगर और पीएम के बीच बातचीत करते भी देखा जा सकता है। इस दौरान पीएम मोदी दिलजीत की तारीफ करते हुए कहते हैं कि "हिंदुस्तान के गांव का लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है"।
मोदी ने जमकर की तारीफ
आगे पीएम मोदी ने दिलीज के से कहा कि वह अपने नाम की तरह सच्चे हैं, क्योंकि वह जहां भी जाते हैं लोगों का दिल जीत लेते हैं। दिलजीत ने जवाब में कहा "हम पढ़ते थे कि 'मेरा भारत महान', लेकिन जब मैंने पूरे भारत की यात्रा की, तो मुझे एहसास हुआ कि लोग ऐसा क्यों कहते हैं।" पीएम मोदी आगे कहते हैं कि 'भारत की विशालता इसकी ताकत है। हम एक जीवंत समाज हैं।
बता दें, साल 2024 में दिलजीत ने भारत के विभिन्न शहरों में "दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर" कॉन्सर्ट किए थे जो अब तक का सबसे पॉपुलर और हिट म्यूजिक टूर था। लाखों फैंस ने इसमें हिस्सा लिया था जिसकी तस्वीरें और वीडियोज़ इंटरनेट पर छाए हुए हैं। वहीं 31 दिसबंर 2024 को लुधियाना में उनका आखिर कॉन्सर्ट था।