होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Spa Centre Raid : स्पॉ सेंटर की आड़ में चल रहे थे जिस्मफरोशी के खेल, 4 सेंटर से पकड़ाए 68 युवक-युवती

Bhopal Spa Centre Raid : स्पॉ सेंटर की आड़ में चल रहे थे जिस्मफरोशी के खेल, 4 सेंटर से पकड़ाए 68 युवक-युवती

भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम ने  शनिवार शाम शहर के दर्जन भर  स्पा सेंटरों पर एक साथ छापा मारा है। जिसमें से 4 स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक हालत में 33 युवक और 35 युवतियां पकड़े गए।  इसके अलावा मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस ने पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की है। वहीं, सभी आरोपियों पर पीटा एक्ट की धारा 3,4,5 के तहत केस दर्ज किया है।    

शहर के दर्जन भर  स्थानों पर क्राइम ब्रांच द्वारा महिला थाना पुलिस की मदद से एक साथ छापे मारे गए तो हड़कंप मच गया। कई जगह तो भनक लगते ही स्पा सेटर से लोग भाग खड़े हुए। मिसरोद इलाके में तो भनक लगते ही अधिकांश स्पा सेंटर बंद कर दिए गए। 


जिन  स्पा सेंटर में पुलिस ने दबिश दी उसमें  कमला नगर स्थित ताज, क्लासिक सहित दर्जन भी सेंटर शामिल रहे। इसमें से पुलिस को 4 स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक हालत में युवक युवतियां मिले। इनमें एमपी नगर के मानसरोवर काॅम्पलेक्स स्थित नक्षत्र स्पा सेंटर और एमपी नगर में मिकासो के अलावा बागसेवनिया का ग्रीनवैली और कमलानगर का वैलनेस स्पाॅ शामिल है।वहीं, मानसरोवर के स्पॉ सेंटर में पुलिस को बाहरी कक्ष में भगवान बुद्ध का बड़ा चित्र लगा मिला, जिससे किसी को इस पर शक न हो।


 हजार में मसाज,पांच हजार तक एक्स्ट्रा सर्विस चार्ज

 पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान पता चला है कि इन स्पा सेंटरों पर ग्राहक से काउंटर पर हजार रुपए बॉडी मसाज के रेट फिक्स थे। इसके बाद पांच हजार तक एक्स्ट्रा सर्विस के नाम से लिए जा रहे थे। इसके अलावा केबिन के अंदर युवतियों द्वारा ग्राहक से अलग चार्ज लिया जाता था। 

इन पर हुई कार्रवाई 

बागसेवनिया में ग्रीन वैली स्पाॅ सेंटर- युवक 18, युवतियां 22
मानसरोवर नक्षत्र स्पॉ सेंटर- युवक  4, युवतियां 4
एमपी नगर स्थित मिकॉसो स्पाॅ सेंटर-युवती 3, युवक 5
नेहरू नगर वेलनेस स्पॉ सेंटर युवक-6 युवतियां-6 

मारी दर्जनभर से अधिक जगह रेड

 भोपाल के कई स्पॉ सेंटर पर अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिली थी। पुलिस कमिश्नर भोपाल के निर्देश पर   दर्जन भर से अधिक स्पॉ सेंटर पर रेड की गई, जिसमें से 4 स्पॉ सेंटर पर आपत्तिजनक हालत में मिले 33 युवक और 35 युवतियों को पकड़ा गया। पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। 
मुख्तार कुरैशी, एसीपी, क्राइम ब्रांच 

बागसेवनिया के ग्रीन वेली स्पा से पकड़ाए सबसे ज्यादा 18 युवक, 22 युवतियां 

 सूत्रों की मानें तो डीजीपी कैलाश  मकवाना को पदभार संभालने के बाद से ही भोपाल शहर में बड़ी मात्रा में स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने पुलिस अफसरों की बैठक में बड़े एक्शन के संकेत दिए थे। इसके बाद  भोपाल कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने क्राइम ब्रांच के अफसरों को निर्देशित किया। माना जा रहा है इसीलिए  स्पा सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। 

छापे में पकड़ी गई कई युवतियां दूसरे राज्यों की भी हैं। सर्वाधिक लड़के और लड़कियां बागसेवनिया के ग्रीन वैली स्पा से पकड़े गए हैं। यहां से 22 लड़कियां और 18 लड़के पकड़े गए हैं। इनमें अधिकांश युवकों में कॉलेज के छात्र और व्यापारी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने जब छापा मारा तो अधिकांश युवक-युवतियां अपने मुंह कपड़े से छिपाने लगे। पुलिस को मौके से शराब की बॉटल्स, शक्ति वर्धक दवाएं सहित अन्य अश्लील सामग्री मिली है। इसके अलावा पुलिस को पता चला है कि यहां कुछ पुलिसकर्मियों की शह पर यह खेल चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच में इन पुलिसकर्मियों को भी लिया जा सकता है।जिनकी सरपरस्ती में यह अश्लील खेल चल रहा था।

केबिन के बाहर लगा मिला डू नॉट डिस्टर्ब का बोर्ड

पुलिस को  अंदर से बंद होने वाले केबिन मिले पुलिस को इन स्पा सेंटरों के अंदर बने हुए केबिन मिले हैं। इन केबिनों में अंदर से बंद करने के लिए चटकनी भी लगी हुई मिली हैं। इसके अलावा कई जगह केबिन में ग्राहक होने की जानकारी देने के लिए डू नॉट डिस्टर्ब का बोर्ड भी लगा हुआ था।


संबंधित समाचार