
खजुराहो : मध्य प्रदेश के खजुराहो से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की हनुमान जी के गदे से पीट पीटकर बेरहमी हत्या कर दी। साथ ही भाई को भी मार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानें पूरा मामला
घटना अकौना चौकी के भरवा गांव का है, जहां एक पुत्र ने अपने ही पिता की हनुमान जी के गदे से पीट - पीट कर हत्या कर दी,परिजनो के अनुसार आरोपी रामपाल की पिछले कुछ दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं थी। आरोपी ने आज सुबह 5.30 बजे घर के नजदीक हनुमान मंदिर से गदा उठाकर अपने ही पिता पर अचानक वार कर उसकी हत्या कर दी। यही नहीं सनकी ने अपने चाचा के लड़के पर भी वारर किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें उसके दोनों हाथ बंधे हुए हैं, और अपने ही पिता के खून को पीने के बात कह रहा है। पास में डायल 100 और कुछ ग्रामीण खड़े हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी सुरेंद्र पाल मृतक के परिजन ने दी।