Naga Chaitanya- Sobhita Wedding : साऊथ एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने हैदराबाद में 4 दिसंबर को शादी कर ली है। कपल ने पूरे शादी तेलुगु रीति-रिवाजों से इस शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस दौरान अपने करीबियों और परिवार के साथ अन्नपूर्णा स्टूडियो में नजर आए। वहीं शादी के बाद शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
ट्रेडिशनल आउटफिट में आईं नजर :
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने एक्स अकाउंट पर अपने बेटे-बहू की शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें शोभिता और नागा चैतन्य पारंपरिक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। शोभिता की वेडिंग लुक की खास बात यह है कि, इस दौरान वह एक गोल्डन कलर के कांजीवरम साड़ी पहनी हुई है। इसके साथ गोल्डन माथा पट्टी व गोल्डन टेंपल ज्वेलरी, ईयररिंग्स के साथ काफी मैच कर रही है। इस अटायर में शोभिता बिल्कुल तेलुगू ब्राइड लुक में नजर आई हैं।
शो भिता का परिवार में हार्दिक : नागार्जुन
इस कपल की शादी चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव के द्वारा बनाएं गए अन्नपूर्णा स्टूडियो मने आयोजित की गई थी। जो 1976 में बनाई गई है। नागार्जुन ने आशीर्वाद देते हुए अपने बेटे-बहू के लिए x पर उनकी पोस्ट का लिखा कि, चय (नागा चैतन्य) और शोभिता और को इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक भावनात्मक और महत्वपूर्ण पल है। प्यारी शोभिता का परिवार में हार्दिक स्वागत और मेरे प्यारे चय को बधाई दी। और कहा कि हमारे जीवन में आप पहले ही बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं।
शादी में शामिल साउथ स्टार्स :
तमाम साउथ स्टार्स इस शादी में शामिल होने के लिए अन्नपूर्णा स्टूडियो पहुंचे हुए थे। कपल ने रात 8 बजकर 15 मिनट पर 4 दिसंबर को शादी की रस्में अदा की है। वहीं हैदराबाद में 8 अगस्त 2024 को कपल ने सगाई की थी। बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से चैतन्य की शादी हुई थी, हालांकि साल 2021 में इसका दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने शोभिता को 3 साल तक डेट करने के बाद उनसे शादी कर ली है।