होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बजट सत्र का छठवां दिन: आज से होगी बजट पर सामान्य चर्चा की शुरुआत, सदन में गूंजेगा व्यावसायिक परिसरों का मुद्दा...

बजट सत्र का छठवां दिन: आज से होगी बजट पर सामान्य चर्चा की शुरुआत, सदन में गूंजेगा व्यावसायिक परिसरों का मुद्दा...

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज छठवां दिन है। इस दौरान सदन में आज  से बजट पर सामान्य चर्चा की शुरुआत होगी। CM विष्णुदेव साय विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे। सदन में दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा जाएंगे। इसके साथ ही ध्यानाकर्षण में व्यावसायिक परिसरों का मुद्दा गूंजेगा।

नौकरी मुआवजा न मिलने पर ध्यानाकर्षण :

इसके अलावा मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग और खाद्य विभाग से जुड़े प्रश्नों को लेकर सदन में घिरते नजर आएंगे। वहीं विधायक गजेंद्र यादव उप मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण, नगरीय निकाय विभाग और परिसरों के आवंटन न होने का मुद्दा उठाएंगे, इसके अलावा विभिन्न याचिकाओं की आज सदन में प्रस्तुति होगी, मंत्री इस बीच प्रभावितों को नौकरी मुआवजा न मिलने पर ध्यानाकर्षण करेंगे।
 
विभिन्न याचिकाओं की होगी प्रस्तुति :  

विधायक लखेश्वर बघेल कोसारटेडा डेम और मुद्दा उठाएंगे। साथ ही नौकरी नहीं मिलने के मुद्दे पर, प्रभावित किसानों को 5 एकड़ भूमि और आवासीय प्लॉट को लेकर जल संसाधन मंत्री का भी ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सदन में लोक लेखा समिति के पहले से 27वें तक के प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे, और सदन में सामान्य चर्चा में  वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर भी की जाएगी।
 

 


संबंधित समाचार