होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Singrauli Crime News : घर के सेप्टिक टैंक से मिलीं चार लाशें, दो लोगों की हुई शिनाख्त

Singrauli Crime News : घर के सेप्टिक टैंक से मिलीं चार लाशें, दो लोगों की हुई शिनाख्त

सिंगरौली। से दिल-दहला देने वाली खबर सामने आई है यहां एक घर के सेप्टिक टैंक से 4 लोगों की लाशें मिली हैं। एक साथ चार लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को सेप्टिक टैंक से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

बताया जा रहा है कि दो मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है जबकि दो की शिनाख्त करने की कोशिश पुलिस कर रही है। सिंगरौली थाना क्षेत्र के बरगवां में शनिवार को सामूहिक हत्याकांड की घटना सामने आई है। जिस मकान से लाशें मिली हैं वो हरि प्रसाद प्रजापति नाम के शख्स का है। जिसे करीब एक साल पहले बनाया गया था। पता चला है कि हरि प्रसाद प्रजापति का 30 साल का बेटा सुरेश प्रजापति कुछ लोगों के साथ एक जनवरी को यहां पार्टी करने में जुटा था।

 हालांकि, लोगों की मानें तो अगली सुबह लोगों द्वारा सुरेश को घर पर देखा गया था। शनिवार को आस पास के लोगों को सेप्टिक टैंक से दुर्गंध आई तो पास में ही रहने वाले बिहारी प्रजापति को बताया। जब लोगों ने पास जाकर देखा तो सेप्टिक टैंक में लाशें नजर आईं जिन्हें देखकर लोग दहशत में आ गए। तुरंत घटना की सूचना बरगवां पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकलवाया। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है।

मां बोली- बेटे की हत्या की गई

मकान मालिक हरिप्रसाद प्रजापति जयंत इलाके में रहते हैं। वह कभी-कभी यहां घर देखने आते हैं। मृतक सुरेश की मां मिथिलेश ने बताया कि सुरेश 1 जनवरी को सुबह तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था। बोला था कि दो-तीन घंटे में लौट आएगा। आशंका है कि बेटे की हत्या की गई है। मौके पर एक झारखंड की एक कार जेएच 24के- 3393 भी मिली है।एसपी ने जांच के लिए चार टीमें बनाई: एसपी मनीष खत्री ने बताया कि जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। मामले का जल्दी ही खुलासा किया जाएगा। शवों का रविवार को बैढ़न में पोस्टमार्टम किया जाएगा। 


संबंधित समाचार