Naglila Mahotsav : सारागांव जिला जांजगीर चाँपा में आयोजित राधा कृष्ण नाटक मंडली द्वारा ऐतिहासिक नागलीला महोत्सव गौटिया चौक में छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार गायक, संगीतकार,अभिनेता नितिन दुबे की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। नागलीला महोत्सव एवं मड़ई मेले के पहले दिन हनुमंत आराधना से शुभारंभ महोत्सव के दूसरे दिन नितिन दुबे की प्रस्तुति ने दर्शकों का जमकर उत्साह बढ़ाया। उनकी प्रस्तुतियों पर दर्शक जमकर झूमे।
गीतों में दिखी छत्तीसगढ़ी झलक
प्रथम वंदना,साँचा है एक तेरा ही दरबार माँ जैसे छत्तीसगढ़ी देवी जसगीतों ने खूब तालियां बटोरी। मंच पर अपने नृत्य और गीतों का ऐसा छाप छोड़ा की देखने वाले दर्शक देखते ही रह गए। छत्तीसगढ़ी पारम्परिक गीतों ने खूब तालियां बटोरी। नितिन दुबे अपने कई फेमस गानों की प्रस्तुति मंच पर दिए। उनके कई गीतों में छत्तीसगढ़ी संस्कृति झलक रही थी, नितिन दुबे के आइकोनिक गीत 'रायगढ़ वाला राजा' ने तो धूम मचा दिया। इस गीत को सुनकर दर्शकों ने भी खूब तालियां बजाई और जमकर झूमे इसके अलावा 'हाय मोर चांदनी', 'कोचई पान' 'चंदा रे', 'दिल दे दे दुर्ग वाली' जैसे कई अन्य फेमस गीत उनके द्वारा गया गया।
गायिका शर्मिला ने गाए सुपरहिट गीत
नितिन दुबे सुपरस्टार नाईट कार्यक्रम में नितिन दुबे के साथ सुप्रसिद्द गायिका एवं अभिनेत्री शर्मिला विश्वास ने भी अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया उन्होंने अपना सुपरहिट गीत तोला सुमर सुमर के मनावंव, गोरी ए गोरी,नीलपरी जैसे गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में नगर सहित आसपास के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाया । कार्यक्रम के पूर्व नगर के शंकर बन्द तालाब में नागलीला का भव्य झांकी दिखाई गई, जिसमें भारी आतिश बाजी के साथ नाव में श्री कृष्ण की जीवंत झांकी को पूरे तालाब में सुजज्जित नाव से भ्रमण कराया, जिसे देखने नगर वासी सहित आसपास गांव के लोगों की भीड़ हजारों की संख्या में भी जुटी रही।