Shyam Benegal Death: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का मुंबई में निधन हो गया है। उनके निधन से उनके चाहने वालों और फिल्म इंडस्ट्री में तक शोक की लहर है। बतादें कि श्याम बेनेगल लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों के कारण अस्वस्थ चल रहे थे। 90 वर्ष की आयु में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है।
बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में बनाया स्थान :
बेनेगल का जन्म हैदराबाद में 14 दिसंबर सन् 1934 को हुआ था। बतादें कि वह फिल्म निर्माता और प्रसिद्ध अभिनेता गुरु दत्त के चचेरे भाई थे। बेनेगल ने अपने काम से भारत के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में अपना स्थान बनाया है। उन्होंने अपने करियर में शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड और स्मिता पाटिल जैसे सितारों वाली फिल्मों ने दुनिया से कई लोगों को सिनेमा का परिचित कराया है।
जिग्गज नेता और फिल्मी सितारों ने दी श्रद्धांजलि :
दिग्गज फिल्ममेकर के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने सोसल मिडिया दुख जताया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी अभिनेता मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, अभिनेत्री काजोल, हेमा मालिनी सहित तमाम फिल्मी सितारों ने श्याम बेनेगल को सोशल मीडिया पर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी है।
इन फिल्म से की थी कैरियर की शुरुआत :
बेनेगल ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 1974 में फिल्म अंकुर से की थी। जिसमें शबाना आजमी और अनंत नाग ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। उनकी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद 1975 उनकी अगली फिल्म निशांत एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। जिसने बेनेगल को एक नई पहचान दिलाई। बतादें कि 1976 में इस फिल्म को कान फिल्म समारोह में 'पाल्मे डी ओर' के लिए नामांकित किया था। फिल्म निर्माता को करियर के दौरान कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिसमें उन्हें पद्म भूषण, पद्म श्री और साल 2005 में प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया है। ऐसे में भारतीय फिल्म निर्माण के इतिहास में उनका निधन एक महत्वपूर्ण अध्याय का अंत है।
Deeply saddened by the passing of Shri Shyam Benegal Ji, whose storytelling had a profound impact on Indian cinema. His works will continue to be admired by people from different walks of life. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2024
पीएम मोदी ने अपने एक्स पर ट्विट कर लिखा-'श्याम बेनेगल जी के निधन से बहुत दुख हुआ है, भारतीय सिनेमा पर इनकी कहानी कहने की कला ने गहरा असल डाला है । उनके काम को हमेशा अलग-अलग क्षेत्रों के लोग सराहते रहेंगे। उनके प्रशंसकों और परिवार के प्रति संवेदनाएं, ओम शांति।'
Saddened by the passing of Shyam Benegal ji, a visionary filmmaker who brought India’s stories to life with depth and sensitivity.
His legacy in cinema and commitment to social issues will inspire generations. Heartfelt condolences to his loved ones and admirers worldwide. pic.twitter.com/J6ARdNiVNV
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 23, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स पर 'श्याम बेनेगल के निधन पर शोक व्यक्त किया'। उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि,भारतीय सिनेमा में उनक सामाजिक मुद्दों और विरासत के प्रति प्रतिबद्धता अनगिनत पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। भारत की कहानियों को संवेदनशीलता और गहराई के साथ जीवंत करने वाले निर्देशक और दूरदर्शी फिल्म निर्माता और श्याम बेनेगल जी के निधन से दुखी हूं। दुनिया भर में उनके प्रशंसकों और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना।
The passing of Shri Shyam Benegal marks the end of a glorious chapter of Indian cinema and television. He started a new kind of cinema and crafted several classics. A veritable institution, he groomed many actors and artists. His extraordinary contribution was recognised in the…
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 23, 2024
Deeply saddened by the loss of the legendary Shyam Benegal. His contributions to Indian cinema are immeasurable and his legacy will live on through his incredible body of work.🙏 pic.twitter.com/x6ZuT6lqoM
— Kajol (@itsKajolD) December 23, 2024
Deeply saddened to know about the sad demise of legendary filmmaker #ShyamBenegal. He was the messiah for actors, writers and technicians of alternative cinema in #India. He told stories differently. When I went to meet him to ask for a role during the making of #Mandi, he looked… pic.twitter.com/cRNhpRFgM4
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 23, 2024