Shivraj Singh Chauhan : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामनवमी के मौके पर भोपाल में अपने आवास पर कन्याभोज का आयोजन किया। इस दौरान शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह ने कन्या पूजन कर बच्चियों को अपने हाथों से भोजन खिलाया।
शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा है कि नवरात्र पर नवमी के दिन कन्याओं का पूजन हमारी परंपरा है। नवरात्र के नौवें दिन मैं और मेरी धर्मपत्नी श्रीमती साधना जी वर्षों से कन्या भोज कराते रहे हैं। आज मेरे मन में बहुत संतोष है कि कार्तिकेय-अमानत एवं कुणाल-रिद्धि ने भी परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया और कन्या भोज कराया। देवी माँ से यही प्रार्थना है कि सभी पर कृपा दृष्टि बनाए रखें और सबके जीवन में सुख, समृद्धि तथा शान्ति का वास हो।
शिवराज सिंह ने दूसरी पोस्ट में लिखा है कि बेटियां देवियां है, बेटियों के बिना सृष्टि चल नहीं सकती। नवमी के दिन कन्याओं के पूजन की हमारी वर्षों पुरानी परंपरा है। आज इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कार्तिकेय-अमानत एवं कुणाल-रिद्धि ने कन्या भोज कराया। उन्होंने आगे कहा कि बरसों से नवरात्र के नौवें दिन कन्या भोज मैं और मेरी पत्नी साधना सिंह कराती रहीं हैं, लेकिन आज मेरे मन में बहुत संतोष है कि कार्तीकेय, कुणाल, अमानत और रिद्धि ने दोनों बेटों और बहुओं ने परिवार की इस पंरपरा को आगे बढ़ाया और कन्या भोज कराया है। इसको बढ़ाना, इसका पालन करना यह हम सभी का परम कर्तव्य है।