Shivraj Singh Chouhan : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर कुर्सी को लेकर नाराज हां गए है। इस बार शिवराज सिंह राजनीतिक कुर्सी नहीं बल्कि हवाई सेवा देने वाली एयर इंडिया विमान की टूटी कुर्सी पर नाराज हो गए है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया को फटकार लगाते हुए एक पोस्ट की है।
शिवराज सिंह चौहान ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है। मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक A1436 में टिकिट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था।
खराब सीट क्यों की आवंटित?
शिवराज सिंह ने आगे लिखा कि जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं। सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा।
यह अनैतिक है...
शिवराज सिंह ने यात्रियों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए आगे लिखा कि मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला। मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा।
कांग्रेस का पलटवार
शिवराज सिंह की नाराजगी पर कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने एक्स पर पलटवार किया है। बीवी श्रीनिवास ने लिखा है कि मंत्री जी को विमान में टूटी कुर्सी मिलने का दर्द हुआ है! कुंभ जाने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को इनकी सरकार ट्रेनों में पैर रखने जगह नही दे पायी उसका दर्द नही हुआ, इनकी सरकार की नाकामी की वजह से सैकड़ों लोगों के मरने का दर्द नही हुआ। बात खुद की कुर्सी पर आयी तो एयरलाइंस की लूट का अंदाजा हुआ।