रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा के बजट सत्र का सातवां दिन है। इस दौरान सदन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित मंत्री केदार कश्यप और राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा सदन में अपने-अपने विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देंगे। इस बीच वित्त मंत्री ओपी चौधरी और सीएम साय विधानसभा में विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे।
सामान्य बजट पर चर्चा :
सदन में विभिन्न याचिकाओं को प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही सामान्य बजट पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा विधायक अजय चंद्राकर सिकल सेल मरीजों के भर्ती कर इलाज की सुविधा नहीं मिलने की ओर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यानकर्षण करेंगे। विधायक सावित्री मंडावी जगदलपुर के श्रवण बाधित विद्यालय और अडावल स्थित दृष्टि बाधित विद्यालय में मिल रहे गुणवत्ता विहीन भोजन की ओर समाज कल्याण मंत्री का ध्यान दिलाएंगी। सदन में इन विभिन्न याचिकाओं को प्रस्तुत कर बजट पर सामान्य चर्चा की जाएगी।
चरण दास महंत उठाएंगे मुद्दा :
इस दौरान विधायक अजय चंद्राकर आज सदन में स्वास्थ्य मंत्री का ध्यानकर्षण कर सिकल सेल मरीजों के भर्ती कर इलाज की सुविधा नहीं मिलने के सन्दर्भ में चर्चा करेंगे। और इस बैठक के दौरान वर्ष 2025.26 में पेश बजट पर भी सामान्य चर्चा होगी साथ ही सदन में भारतमाला प्रोजेक्ट का भी मुद्दा गूंजेगा। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत प्रशन काल में मुद्दा उठाएंगे। वहीं 32 प्लांट को 247 टुकड़ों में बांटने पर हंगामा होगा। बता दें प्रश्नकाल में सीएम सहित दो मंत्रियों के विभागों के संदर्भ में चर्चा होगी और सीएम साय के विभागों के सवाल पर भी चर्चा होगी।