रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग लगातार जारी है। जिले में मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने मतदान किया।
विधायक मूणत का बयान :
विधायक मूणत इस दौरान INH 24×7 से खास बातचीत में कहा कि, पिछली सरकार में शहर को गर्त में डाल दिया था। शहर को कबाड़ी के हाथों में दे दिया था जिसने शहर को कबाड़ बना दिया था। शहर की महापौर मीनल चौबे बनेगी, इस बार नगरी निकाय चुनाव में सभी जगह बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत होगी।भाजपा की डबल इंजन की सरकार शहर की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलेगी। धमतरी महापौर प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा वोट डालने से पहले हनुमान मंदिर में पहुंचे हुए थे। जहां पर उन्होंने पूजा करने के बाद inh टीम से बातचीत किया है।