बीजापुर : प्रदेश के बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर तड़के चार बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जिसमें सुरक्षाबलों को टीम ने अपनी सूझ-बूझ से 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बतादें कि ये बासागुड़ा थानाक्षेत्र स्थित नेंड्रा जंगलों हो रही है। इस दौरान पुलिस ने दो माओवादियों का शव बरामद किया है। इस मुठभेड़ की पुष्टि बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना के द्वारा की गई है। वहीं मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान अभी जारी है।
नक्सल विरोधी अभियान :
वहीं इससे पहले सुरक्षाबलों की टीम ने गुरूवार को भी बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर प्रवास के दो दिन पूर्व सुरक्षाबलों ने गुरुवार तड़के मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया। बतादें कि 48 घंटे पूर्व माड़ के दक्षिणी क्षेत्र में शीर्ष नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।जिसके बाद चार जिले के एक हजार से अधिक जवान नक्सल विरोधी अभियान में रवाना हुए। और भारी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया हैं। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल से सात नक्सली के शव के अलावा अत्याधुनिक हथियार व भारी मात्रा में विस्फोटक व नक्सली सामग्री बरामद की गई है।