SCHOOL TIME CHANGED IN UJJAIN : MP में उज्जैन सहित इन शहरों में बदले स्कूलों के समय, अब इतने बजे से लगेगी क्लासेस, आदेश जारी

SCHOOL TIME CHANGED IN UJJAIN : MP में उज्जैन सहित इन शहरों में बदले स्कूलों के समय, अब इतने बजे से लगेगी क्लासेस, आदेश जारी

SCHOOL TIME CHANGED IN UJJAIN उज्जैन : मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते जहां लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। तो वही दूसरी तरह गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। यह आदेश उज्जैन, ग्वालियर और राजगढ़ के स्कूलों में तत्काल  प्रभाव से लागू  करने के निर्देश जिला कलेक्टरो ने दिए है। 

उज्जैन में स्कूलों का समय बदला 

उज्जैन जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत अब से सभी गोवेर्मेंट और प्राइवेट स्कूलों का संचालन  सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 तक किया जाएगा।  कलेक्टर नीरज सिंह ने भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए छात्रों के हित में यह फैसला लिया। 

छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए कलेक्टर ने लिया फैसला

इसके साथ ही राजगढ़ में भी तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है।  कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जारी आदेश के तहत सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और सीएसई स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे कर दिया गया है। छात्रों के स्वास्थ्य  को  देखते हुए कलेक्टर ने यह फैसला लिया। 

स्कूल अब दोपहर में संचालित नहीं होंगे

तो वही ग्वालियर में भी जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। जारी आदेश के तहत 1 अप्रैल से प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 2 तक के स्कूल सुबह 9 बजे से लगेंगे और दोपहर 1 बजे बंद होंगे, तो वहीं कक्षा 3 से 12 तक के स्कूल सुबह 8 बजे से खुलेंगे और दोपहर 1:30 बजे तक ही संचालित होंगे. ग्वालियर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए ये आदेश जारी किए गए हैं। 

 


संबंधित समाचार