भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज 90 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप की सौगात दी। सीएम ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 224 करोड़ रुपए की राशि छात्रों के खाते में डाले । लैपटॉप मिलने को लेकर जहां छात्रों में खुशी की लहर है तो वही स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप ने लैपटॉप के लिए बच्चों को बधाई दी।
सरकारों के प्रबंधन अलग-अलग
मंत्री उदय प्रताप ने कहा कि में सभी बच्चों को बधाई देता हूं जिन्हें आज लैपटॉप मिले। ये अनेक बच्चों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। अब ये देखकर दूसरे बच्चे मेहनत कर 75 प्रतिशत लाने की कोशिश करेंगे। जिससे उन्हें भी स्कूटी और लैपटॉप का लाभ मिले। वही इस आयोजन को लेकर सीबीएसई स्कूलों के बच्चों के लिए मंत्री जी ने कहा कि सरकारों के प्रबंधन की अलग-अलग व्यवस्था है।
स्टूडेंट्स ने किया 9 महीने का लंबा इंतजार
सीबीएसई को अलग व्यवस्था संचालित करती है और स्टेट बोर्ड का अपना मैकेनिजम है। दोनों ही अलग अलग तरीके की सुविधाएं दे रहे है। किसी जगह स्कॉलरशिप की व्यवस्था है तो कही कुछ और। .. हर बच्चे की चिंता हमारी सरकार करती है। बता दें कि योजना का लाभ पहले लाभार्थियों को दिसंबर के अंत तक मिल जाया करती थी, लेकिन इस बार सत्र 2023-24 के विद्यार्थियों को 9 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ा।
अलग-अलग सरकारी स्कूली छात्रों को लैपटॉप बाटा गया
इधर, सीएम मोहन ने लैपटॉप वितरण को लेकर कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा अलग-अलग सरकारी स्कूली छात्रों को लैपटॉप बाटा गया। जिन्होंने 12वीं में 75% या इससे अधिक अंक उन्हें ही लैपटॉप की सौगात दी गई है। कई बच्चों ने इस दौरान अपने अनुभव को भी शेयर किया। ऐसे ऐसे बच्चे जिनके घर में बहुत कठिनाई है, किसी के पिता नहीं है, कोई मजदूरी करता है। ऐसे बच्चों ने टॉप किया और मेरिट में अपनी जगह बनाई। इस दौरान सीएम ने बच्चों से अपील की है कि वे अपनी पसंद का लेपटॉप लेकर बिल स्कूल में जमा करें। साथ ही इस लैपटॉप से बच्चे अपने जीवन में अच्छा काम करें।