Saurabh Sharma case: धनकुबेर सौरभ शर्मा निकला 52 किलो सोने 11 करोड़ कैश का मालिक, ED ने 100 करोड़ की संपत्ति की जब्त

Saurabh Sharma case: धनकुबेर सौरभ शर्मा निकला 52 किलो सोने 11 करोड़ कैश का मालिक, ED ने 100 करोड़ की संपत्ति की जब्त

भोपाल : सौरभ शर्मा केस में तीन एजेंसिया की कड़ी पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद आखिरकार पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने काली कमाई का सच बताते हुए कबूला की 52 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश उसका ही है। ईडी ने इसका खुलासा करते हुए एक्स पर पोस्ट कर जानकारी साझा की। सौरभ शर्मा के काबुल नामे के बाद  ED ने सौरभ, चेतन और शरद की 100.36 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है। 

सौरभ शर्मा ने भ्रष्ट तरीके से अर्जित की अवैध संपत्ति

बता दें कि 27 दिसंबर को  ED ने सौरभ, चेतन और शरद के घर, दफ्तर सहित कई ठिकानों में छापा मारा था। सौरभ शर्मा पर आरोप है कि उसने गलत तरीके से करोड़ो की संपत्ति बनाई। सौरव ने संपत्ति अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी थी। ताकि उसकी काली कमाई का सच सामने नहीं आ सके। इधर,  ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग की टीम मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है। 

ED ने किया बड़ा खुलासा

प्रवर्तन निदेशालय भोपाल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। जिसमें ED ने लिखा- पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा द्वारा अपने और रिश्तेदारों, सहयोगियों के नाम पर करोड़ों रुपए की संपत्ति जुटाई। पड़ताल के बाद ईडी ने सबके स्वामित्व वाली, कंट्रोल वाली फर्म, कंपनियां, सोसायटी के नाम पर अर्जित 92.07 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्तियों को अनंतिम रूप से कुर्क किया। अब तक कुल 100.36 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है।

27 दिसंबर को सौरभ शर्मा के घर पड़ी थी रेड 

ईडी ने 27 दिसंबर को सौरभ शर्मा और उसके राजदार चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल व अन्य करीबियों के भोपाल, जबलपुर ठिकानों पर छापा मारा था। ईडी सौरभ के ग्वालियर स्थित निवास पर भी कार्रवाई थी। इसके बाद ईडी ने 8.29 करोड़ रुपए के बैंक बैलेंस वाले बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था और 2.50 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की गई थी। साथ ही साथ ही 14.20 लाख रुपए और 9.17 लाख रुपए की चांदी जब्त की गई है। बुधवार को ईडी ने बताया कि सौरभ शर्मा और उसके करीबियों की 92.07 करोड़ की चल और अचल संपत्ति कुर्क और जब्त की गई है। इस तरह ईडी अब तक सौरभ शर्मा मामले में 100.36 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति कुर्क या जब्त की है।


संबंधित समाचार