रिपोर्टर - राहुल भूतड़ा
बालोद: जिला पंचायत बालोद डॉ. संजय कन्नौजे (IAS) के द्वारा जिले में प्रारंभ नवाचार को आगे बढ़ाते हुए जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में गुंडरदेही जनपद पंचायत के सरपंच, सचिव, अधिकारी, कर्मचारियों को पूष्प गुच्छ भेट करते हुए सम्मानित किया गया एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सरपंच, सचिव एवं अधिकारी व कर्मचारियों को इस हेतु प्रशस्ति पत्र भी वितरित किया गया।
इन योजनाओं को प्रसारित करने बनाई कार्ययोजना
जिला पंचायत सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे के द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, एनआरएलएम के लंबित कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने को कहा गया तथा अपने ग्रामो को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु विशेष पहल करने के साथ ही "एक पेड मॉ के नाम' महाअभियान में हिस्सेदारी लेते हुए सभी को अपनी माता के नाम से वृक्षारोपण कर रोपित पौधो की सुरक्षा एवं देखभाल करने अपील किया गया तथा इस अभियान में ग्रामीणजनो को प्रोत्साहित कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं जल-संचय तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित किया गया।
पंचायतीराज की सेवाओं की दी जानकारी
इसी क्रम में 15वें वित्त की राशि से जेम पोर्टल में खरीदी करने व किये गये कार्यों कि जियो टेग हेतु पोर्टल में एण्ट्री करने तथा अपने ग्राम पंचायतो के आय के स्त्रोत बढ़ाने के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए सरपंच, सचिव को कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। जिला पंचायत सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे ने कहा कि गांवो के सर्वांगीण विकास में सरपंच, सचिवो की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, अतः आप पंचायतीराज के तहत 29 प्रकार के सभी सेवाओ के कार्य का अपने ग्राम पंचायत में जानकारी देते हुए स्वच्छ व सुपोषित पंचायत की दिशा में कार्य करें।
प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया
उक्त कार्यक्रम में शासन की महत्वूपर्ण योजनाओ का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन करने वाले सुशीला देवागंन सरपंच ग्राम पचांयत मोहंदीपाठ, संतोषी सिन्हा सरपंच ग्राम पचांयत गब्दी, प्रतिभा देवदास सरपंच कान्दुल, अजोर सिंह निषाद सरपंच ग्राम पंचायत धनगांव, कुलदीप साहू सरपंच ग्राम पंचायत परसदा (डंग), कमलेश्वरी यादव सरपंच ग्राम पंचायत परना, रामेश्वर चन्द्राकर ग्राम पंचायत कुथरेल, खिलेन्द्र कुमार साहू सरपंच ग्राम पचांयत देवरी (ख), ओमप्रकाश साहू सरपंच ग्राम पंचायत किलेपार, चुकेश्वर साहू सरपंच ग्राम पचांयत चिरचार, ओंकार बेलचन्दन सरपंच ग्राम पचायत सिब्दी, संजय कुमार साहू सरपंच ग्राम पचांयत कुरदी, रूपम कुमार देशमुख सरपंच ग्राम पंचायत पैरी, आरोप चन्द्राकर सरपंच ग्राम पंचायत सिकोसा, मीना देवागंन सचिव ग्राम पंचायत गब्दी, रेखराम साहू सचिव ग्राम पंचायत कान्दुल, रोशन देशमुख सचिव ग्राम पंचायत परसदा (डंग), अंजू मकोड़े सचिव ग्राम पंचायत परना, बसंत साहू सचिव ग्राम पंचायत कुथरेल, गुलाबचंद साहू सचिव ग्राम पंचायत, देवरी (ख), दुलेश्वरी साहू सचिव ग्राम पंचायत चीरचार, डिलेश्वर अमृत सचिव ग्राम पंचायत सिब्दी, कुमलाल साहू सचिव ग्राम पंचायत कचान्दुर, सुरेश कुमार साहू सचिव ग्राम पंचायत बिरेतरा, सोनकुंवर साहू सचिव ग्राम पंचायत पैरी, नरेन्द्र कुमार पटेल सचिव ग्राम पंचायत सांकरी, दशरथ निषाद सचिव ग्राम पंचायत खप्परवाड़ा, सुरेन्द्र कुमार चन्द्राकर करारोपण जनपद पंचायत गुण्डरदेही, निखिल श्रीवास्तव, कोमल कश्यप तकनीकी सहायक जनपद पंचायत गुण्डरदेही, मनीष कुमार साहू कम्प्यूटर आपरेटर (प्र.मं.आ.यो.ग्रा.) जनपद पंचायत गुण्डरदेही को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा अन्य ग्राम पंचायतो के सरपंच व सचिवो को बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उप-संचालक पंचायत, सहायक परियोजना अधिकारी, मनरेगा, पीएम आवास, एनआरएलएम, एसबीएम एवं जनपद पंचायत गुंडरदेही सीईओ एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।