Pachmarhi News : भारत सरकार द्वारा नई नियुक्ति के पूर्व अगर छावनी परिषद पचमढ़ी के बोर्ड को देख तो उसमें केवल दो ही मेंबर थे जिसमें की छावनी परिषद पचमढ़ी के मुख्य अधिशासी अधिकारी एवं सेना से कमांडेंट थे। छावनी परिषद में पार्षद की नियुक्ति हेतु रक्षा मंत्रालय राजनाथ सिंह, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक ठाकुरदास नागवंशी द्वारा संजय लिडवानी को छावनी परिषद में पार्षद नामांकित किया गया था। 30 दिसंबर को भारत सरकार द्वारा जारी किए गए राजपत्र में इसकी पुष्टि की गई की पचमढ़ी के संजय लेडवानी को छावनी परिषद पचमढ़ी में पार्षद के रूप में नियुक्त किया गया है।
राजपत्र में छावनी परिषद अधिनियम 2006 की धारा 13 का उल्लेख : भारत सरकार द्वारा जारी किए गए राजपत्र में छावनी अधिनियम 2006 धारा 13 उप धारा 2 के खंड (ग )का उल्लेख किया गया है। धारा में बताया गया है कि धारा 13. विशेष परिस्थितियों में बोर्डों के गठन में फेरफार करने की शकिति- उपधारा (2) के अधीन घोषणा किए जाने पर छावनी में का बोर्ड निम्नलिखित सदस्यों से मिलकर बनेगा अर्थात (ग) कमान के मुख्य महा समादेशक अधिकारी के परामर्श से केंद्रीय सरकार द्वारा नामनिर्दिष्ट एक सदस्य जो सरकार की सेवा में, का व्यक्ति नहीं है।
कांग्रेस बहुल थी पूर्व परिषद
छावनी परिषद पचमढ़ी की पूर्व परिषद को देख तो 7 सीटों में से केवल एक सीट ही भारतीय जनता पार्टी जीत पाई थी उसके अलावा 6 सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा था। हालांकि बोर्ड भंग होने के बाद समूचे पचमढ़ी की आवाज भारतीय जनता पार्टी के ही पार्षद संजय आडवाणी उठाएंगे। पार्षद संजय के बोर्ड में शामिल होने के बाद समूचे भारतीय जनता पार्टी परिवार में खुशी के लहर है सभी ने संजय लेडवानी के घर पहुंच कर उनको बधाई दी एवं पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत किया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया,क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल ,पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी,पूर्व साडा अध्यक्ष कमल धूत ,पचमढ़ी मंडल अध्यक्ष पवन झा, जिला मंत्री संजीव जायसवाल, मनोज श्रीवास,ओम प्रकाश यादव,महेश कनौजिया संदीप जैन अमित पटेरिया शुभम जाट शुभम अहिरवार प्रतीक जैसवाल नीलिमा यादव संध्या ठाकुर गीता श्रीवास उत्कर्ष यादव एंव समस्त भाजपा मोर्चा कार्यकर्ता एवं नगर बंधु भारी संख्या में उपस्थित रहे।