
Sikandar Review: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान की मूवी 'सिकंदर' ईद के मौके पर आज वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। ये फिल्म ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी है। जिसमें सलमान खान के अलावा काजल अग्रवाल, रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी जैसे कई कलाकार अपनी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। इस फिल्म में सलमान धांसू एक्शन करते और 31 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन पर रोमांस करने के दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सिकंदर की चर्चा सोशल मीडिया पर भी सुनने को मिल रही है।
सिकंदर की कहानी :
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ की कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो बेईमान सिस्टम से परेशान हो चुका है। थक-हारकर वह आखिरी में इस भ्रष्ट प्रशासन के खिलाफ आवाजा उठाता है, जिससे फिल्म काफी रोमांचक हो जाती है। सिंकदर में जबर्दस्त एक्शन, इमोशनल ड्रामा और पावरफुल डायलॉग्स हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। सिकंदर फिल्म को ए.आर. मुरुगादोस ने लिखा और निर्देशित किया है, और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
नेटिज़न्स की पहली प्रतिक्रिया :
आईएमडीबी (IMDB) की ओर से फिल्म को 7.7 की रेटिंग मिली है। ऐसे में फिल्म को देखने की बेताबी लोगों में और भी अधिक बढ़ गई है। अगर आप भी फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो फिल्म को देखने से पहले, आइए जानते हैं सलमान की फिल्म के बारे में नेटिज़न्स की पहली प्रतिक्रिया। सलमान की सिकंदर ने इंटरनेट पर इस समय धूम मचा रखी है। जिन यूजर्स ने सलमान खान की फिल्म का पहला शो देख लिया है, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की हैं। एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए अपने X प्रोफाइल पर लिखा, Sikandar is A Must Watch'। वहीं, दूसरे यूजर का ट्वीट था, 'इमोशनल + एक्शन का धमाल। निर्देशन अच्छा है। यह फिल्म आपको कुछ हिस्सों में बांधे रखेगी। एक्शन बहुत स्टाइलिश है और इमोशनल दृश्य आपको रुला देंगे!'